The Great Indian Family Public Review: पहले दिन विक्की कौशल की फिल्म देखने सिनेमाघर में पहुंचे सिर्फ 15 लोग, पढ़ें पब्लिक रिव्यू
नई दिल्ली: विक्की कौशल की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें विक्की के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं. बीते दिनों फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था. अब 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' देखने के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बहुत लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए विक्की कौशल की फिल्म और सिनेमाघरों का हाल बताया है.
एक शख्स ने ट्विटर पर दावा किया है कि 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को देखने के लिए पहले दिन सिनेमाघरों में कुल 15 लोग पहुंचे. इसके अलावा बहुत से लोगों ने फिल्म को निराशाजनक बताया है. यहां पढ़ें लोगों ने 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' सोशल मीडिया पर क्या कहा-