Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

The Great Indian Kapil Show: Kapil के कैफ़े फायरिंग केस पर Akshay ने कसा तंजा, कहा- इतनी इनकम आती है इसलिए...

08:46 AM Sep 22, 2025 IST | Tamanna Choudhary

Comedian Kapil Sharma का The Great Indian Kapil Show हमेशा सुर्खियों में रहता हैं । बता दें, अब ये शो अपने फाइनल एपिसोड तक पहुंच गया हैं और इसके आखिरी एपिसोड में बॉलीवुड के सुपरस्टार Akshay Kumar नजर आएं। पहले की तरह इस बार भी Akshay और Kapil एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आएं, लेकिन मजाक-मजाक में Akshay ने Kapil के कैफ़े में हुई फायरिंग को लेकर तंज कसा । तो चलिए जानते हैं मजाकियां अंदाज़ में Akshay ने क्या कुछ कहा ?

Akshay ने मजाकियां अंदाज में कसा तंज

Advertisement

The Great Indian Kapil Show: शो में बातचीत के दौरान अक्षय ने Kapil के साथ मस्ती करते हुए कहा कि Kapil ने तो नेटफ्लिक्स पर तीन सीजन पूरे कर लिए। इससे पहले वो सोनी और कलर्स पर नजर आते थे । इसी के साथ ही Akshay ने ये भी कहा कि इनकी इनकम इतनी हैं कि अपना कैफ़े तक खोल लिया और वहाँ गोलिया तक चल गई ।  जिसके बाद Akshay की ये बात सुनकर शो पर मौजूद लोग जोर-जोर से हसने लगे ।

Akshay-Kapil कि केमिस्ट्री देखने को मिली

The Great Indian Kapil Show: जैसा की आप सब जानते हैं Kapil और Akshay कि बांडिंग हमेशा से ही सुर्खियों में रही हैं । इस शो में दोनों की खट्टी-मीठी तकरार को फैंस ने खूब पसंद किया । जहां, एक तरफ Akshay ने Kapil की खिंचाई कि तो वहीं दूसरी तरफ Kapil भी किसी से कम नहीं पड़े ।

 

Also Read: Rise and Fall: Pawan Singh के शो छोड़ने पर इमोशनल हुई Dhanashree Verma, कहा- मैं आपकी इच्छा जरुर…

Advertisement
Next Article