+

दूल्हे ने JCB से निकाली बारात, देखके सभी हुए दंग, फोटो हुआ वायरल

वायरल हो रही बारात का फोटो गुजरात के नवसारी जिले का बताया जा रहा है वीडियो में देखा जा सकता ही की एक दूल्हा एक अनोखी तरह से अपनी बारात लेकर जा रहा है दूल्हे का नाम केयूर पटेल बताया जा रहा है दरअसल, चिखली तालुका के कलियारी गांव का दूल्हा अपनी बारात जेसीबी पर लेकर निकला उनका ये JCB पर बारात निकलना पुरे इलाके के साथ-साथ सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल हो रहा है
दूल्हे ने JCB से निकाली बारात, देखके सभी हुए दंग, फोटो हुआ वायरल
आजकल शादियों का मौसम चल रहा है सभी लोगों की शादी काफी धूमधाम के साथ हो रही है लड़के की शादी हो तो सबसे अच्छा समय शादी का बारात में जाना होता है लोग काफी धूमधाम से बारात में घोड़ी, DJ आदि लेकर जाते है लेकिन आजकल बारात ले जाने के भी तरीके बदलते जा रहे है सोशल मीडिया पर आप रोज शादी, बारात की वीडियो देखते है जिसमे कुछ लोग हाथी तो कुछ ऊट पर बारात लेकर जाते है अब इसमें JCB से बारात लेकर जाने का भी ट्रैंड बढ़ता जा रहा हैं|
वायरल हो रही बारात का फोटो गुजरात के नवसारी जिले का बताया जा रहा है वीडियो में देखा जा सकता ही की एक दूल्हा एक अनोखी तरह से अपनी बारात लेकर जा रहा है दूल्हे का नाम केयूर पटेल बताया जा रहा है दरअसल, चिखली तालुका के कलियारी गांव का दूल्हा अपनी बारात जेसीबी पर लेकर निकला उनका ये JCB पर बारात निकलना पुरे इलाके के साथ-साथ सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल हो रहा है| उनके चर्चे हर जगह हो रहे है लोह उनको JCB वाला दूल्हा कह कर भी बुला रहे है| 
जब बारात घर से निकली तब सारे बाराती दज के गानों पर मजे से नाच रहे थे ढोल नगाड़े अपनी आवाज से सभी को खुश कर रहे थे दूल्हा एक सजी हुए JCB  पर सवार होकर निकला उस वक्त बारात को देखने वालो की होड़ मच गई जब बारात लड़की के घर पहुंची तब दुलहन के घर वाले भी इस बारात को देख कर चौक गए| 
facebook twitter instagram