
आजकल शादियों का मौसम चल रहा है सभी लोगों की शादी काफी धूमधाम के साथ हो रही है लड़के की शादी हो तो सबसे अच्छा समय शादी का बारात में जाना होता है लोग काफी धूमधाम से बारात में घोड़ी, DJ आदि लेकर जाते है लेकिन आजकल बारात ले जाने के भी तरीके बदलते जा रहे है सोशल मीडिया पर आप रोज शादी, बारात की वीडियो देखते है जिसमे कुछ लोग हाथी तो कुछ ऊट पर बारात लेकर जाते है अब इसमें JCB से बारात लेकर जाने का भी ट्रैंड बढ़ता जा रहा हैं|


जब बारात घर से निकली तब सारे बाराती दज के गानों पर मजे से नाच रहे थे ढोल नगाड़े अपनी आवाज से सभी को खुश कर रहे थे दूल्हा एक सजी हुए JCB पर सवार होकर निकला उस वक्त बारात को देखने वालो की होड़ मच गई जब बारात लड़की के घर पहुंची तब दुलहन के घर वाले भी इस बारात को देख कर चौक गए|