देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Viral Shaadi Video : जब से टिकटॉक बंद हो गया, तो इंस्टाग्राम ने Reels नाम से एक नया फीचर दुनिया के आगे लॉन्च कर दिया। सभी ने तुरंत रील्स पर स्विच किया और ढेर सारे वीडियो बनाने शुरू कर दिए। लोगों ने इतनी रीलें बनाईं कि यह टिकटॉक से भी ज्यादा पॉपुलर (Viral Shaadi Video) हो गया। अब आप हर जगह लोगों को रील बनाने में व्यस्त ही देखेंगे। जिसे देखो वो रील्स बनाने में ही लगा होता हैं। पहले लोग इन्हें घर पर बनाते थे, लेकिन अब वे इन्हें सड़कों पर, ट्रेनों में और मेट्रो तक में रील्स बनाते हैं। इतना ही नहीं यहां तक कि शादियों के मंडप में भी अब रील्स बनने लग गई हैं।
God save my country from reels 🙏
pic.twitter.com/B7h6oyWWQ1— Rahul Roushan (@rahulroushan) February 14, 2024
Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @rahulroushan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
एक वीडियो है जिसे सोशल मीडिया (Viral Shaadi Video) पर बहुत सारे लोग देख रहे हैं और बहुत से मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो में, दूल्हा दुल्हन मांग में सिंदूर भरता है। फिर वह शाहिद कपूर की फेमस फिल्म 'विवाह' का गाना गाने की लिप्सिंग करने लगता हैं। वीडियो सिर्फ 29 सेकेंड का है लेकिन सोशल मीडिया (Viral Shaadi Video) पर तेजी से फैल रहा है।
यह वीडियो X (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) नाम की वेबसाइट पर @rahulroushan नाम के शख्स ने पोस्ट किया था। वीडियो (Viral Shaadi Video) को अब तक 12 लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो पर लोगों के बहुत से रिएक्शन सामने आए हैं। वीडियो (Viral Shaadi Video) देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- मैं ऐसा करता तो पापा उसी टाइम मारते मुझे। दूसरे यूजर ने लिखा- ये पराकाष्ठा है। तीसरे यूजर ने लिखा- पूरा भारत रील्स की चपेट में है। एक यूजर ने पूछा- इसको कोई पीटा क्यों नहीं?