Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

GST Compensation : बंद होने वाला है राज्यों का GST मुआवजा, जानें क्या है कारण?

बीते महीने में जीएसटी के शानदार कलेक्शन के बाद केंद्र सरकार को लगता है कि अब मुआवजा देने की जरूरत नहीं है। अप्रैल महीने में जीएसटी कलेक्शन में 20% की तेजी आई।

01:11 PM May 10, 2022 IST | Desk Team

बीते महीने में जीएसटी के शानदार कलेक्शन के बाद केंद्र सरकार को लगता है कि अब मुआवजा देने की जरूरत नहीं है। अप्रैल महीने में जीएसटी कलेक्शन में 20% की तेजी आई।

देश का जीएसटी (Goods and Services Tax) कलेक्शन बीते कुछ महीनों में काफी शानदार रहा। इस बीच केंद्र सरकार राज्यों का जीएसटी मुआवजा (GST Compensation) बंद करने की तैयारी में है। केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को जीएसटी काउंसिल (GST Council) की अगली बैठक में जानकारी दी जा सकती है। जीएसटी काउंसिल की बैठक इसी महीने में होने वाली है।
Advertisement
बीते महीने में जीएसटी के शानदार कलेक्शन के बाद केंद्र सरकार को लगता है कि अब मुआवजा देने की जरूरत नहीं है। अप्रैल महीने में जीएसटी कलेक्शन में 20% की तेजी आई। जब नई टैक्स सिस्टम लागू किया गया था, तो केंद्र सरकार ने जीएसटी कलेक्शन में 14% ग्रोथ नहीं होने पर मुआवजे की गारंटी दी थी। अब केंद्र सरकार की राय है कि जीएसटी कलेक्शन में गारंटी से ज्यादा ग्रोथ हो रही है, इसलिए मुआवजे की जरूरत नहीं है।
इन राज्यों ने किया बेस्ट GST कलेक्शन
केंद्र सरकार (Central Government) की मानें तो महाराष्ट्र (Maharashtra), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), हरियाणा (Haryana) और गुजरात (Gujarat) जैसे राज्यों ने पिछले कुछ महीने के दौरान बढ़िया जीएसटी कलेक्शन किया है। 
केंद्र के इस फैसले को लेकर सरकार की राज्य सरकारों से बातचीत जारी है। वहीं इसको लकर अभी कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं। कुछ राज्यों ने अभी अपने बजट से जुड़ी कुछ औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं। एक बार यह हो जाता है, उसके बाद जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी।  
Advertisement
Next Article