Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडेन के बीच शुरू हुई गर्मागर्म बहस

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी जो बाइडेन के बीच राष्ट्रपति चुनाव की पहली आधिकारिक बहस की गर्मागर्म शुरुआत हुई।

10:50 AM Sep 30, 2020 IST | Desk Team

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी जो बाइडेन के बीच राष्ट्रपति चुनाव की पहली आधिकारिक बहस की गर्मागर्म शुरुआत हुई।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी जो बाइडेन के बीच राष्ट्रपति चुनाव की पहली आधिकारिक बहस (प्रेसडेंशियल डिबेट) की गर्मागर्म शुरुआत हुई जिस दौरान स्वास्थ्य देखभाल, कोरोना वायरस और सर्वोच्च न्यायालय के भविष्य जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। 
Advertisement
इस दौरान दोनों दावेदार एक दूसरे को बार-बार टोकते भी नजर आए जिससे नाराज बाइडेन ने ट्रम्प से कहा, ‘‘क्या तुम चुप होगे?’’ इससे पहले बाइडेन ने ट्रम्प के उच्च न्यायालय की प्रमुख, एमी कोनी बैरेट को दिवंगत न्यायमूर्ति रूथ बेडर गिन्सबर्ग की जगह नियुक्त करने की पुष्टि करने पर प्रतिशोध में उच्चतम न्यायालय का विस्तार करने के सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया, जिस पर राष्ट्रपति भड़क गए थे।
वहीं बाइडेन ने कहा, ‘‘ तथ्य यह है कि उन्होंने जो कुछ भी अब तक कहा वह केवल झूठ है।’’ ट्रम्प बहस के शुरुआती क्षणों में स्वास्थ्य देखभाल के लिए ‘अफोर्डबल केयर एक्ट’ को बदलने के अपने फैसले का बचाव करने में संघर्ष करते दिखे और बैरेट के अपने नामांकन का बचाव करते हुए कहा, ‘‘ मेरा चयन तीन साल के लिए नहीं, चार साल के लिए हुआ था।’’ बता दें की अमेरिका में तीन नवम्बर को होने वाले चुनाव से पहले ट्रम्प और बाइडेन के बीच तीन बार इस तरह की बहस होगी।
Advertisement
Next Article