For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, नए साल में इस दिन सात फेरे लेंगे Siddharth Malhotra और Kiara Advani !

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बी टाउन के पॉपुलर लव बर्ड्स है। बीते कई समय से इन दोनों की शादी की खबरें फिल्मी गलियारों में छाई हुई है और अब तो इन दोनों की शादी की डेट का भी खुलासा हो गया है।

10:08 AM Dec 31, 2022 IST | Desk Team

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बी टाउन के पॉपुलर लव बर्ड्स है। बीते कई समय से इन दोनों की शादी की खबरें फिल्मी गलियारों में छाई हुई है और अब तो इन दोनों की शादी की डेट का भी खुलासा हो गया है।

इंतजार की घड़ियां हुई खत्म  नए साल में इस दिन सात फेरे लेंगे siddharth malhotra और kiara advani

सिद्धार्थ
मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बी टाउन के पॉपुलर लव बर्ड्स है। ये दोनों बीते काफी
समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है, लेकिन आज तक सबके
सामने दोनों ने अपना रिश्ता नहीं कबूला। बीते कई समय से इन दोनों की शादी की खबरें
फिल्मी गलियारों में छाई हुई है और अब तो इन दोनों की शादी की डेट का भी खुलासा हो
गया है।

Sidharth Malhotra, Kiara Advani have not broken up: Report - India Today

सिद्धार्थ
मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद है और वो इनकी शादी का
बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते कई समय से दोनों की शादी को लेकर कोई
न कोई अपडेट सामने आ रहा है और इसी बीच खबर आ रही है कि ये दोनों फरवरी में शादी
करने वाले हैं। मीडिया की लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो सिद्धार्थ और कियारा 6 फरवरी को शादी करने वाले है, जिसके लिए प्री-वेडिंग फंक्शन 4 और 5 फरवरी को शुरू
भी हो जाएंगे।

Kiara-Sidharth Wedding Date: सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी इस दिन लेंगे सात  फेरे? सामने आई शादी की डेट और वेन्यू - sidharth malhotra kiara advani  wedding date venue revealed - Navbharat Times

मीडिया रिरपोर्ट
की मानें तो इस कपल की शादी में दोनों के करीबी रिश्तेदार और परिवार के लोग और
करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। साथ ही लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो,
राजस्थान के आलीशान जैसलमेर पैलेस होटल में कपल
सात फेरे लेंगे, जिसके लिए 3 फरवरी को
जैसलमेर के लिए सिक्योरिटी की टीम को भेजा जाएगा। कपल की शादी में टाइट सिक्योरिटी
के पूरे इंतजाम किए जाएगे।

इतना ही नहीं कपल
की शादी में टाइट सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैंसाथ ही इनकी शादी की
गेस्ट लिस्ट से लेकर मेन्यू को लेकर भी सारी अपडेट पहले ही सामने आ चुकी है। बता
दें कि हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।
तबसे माना तो यहीं जा रहा है कि ये कपल अपना नया साल एक साथ मनाएगा।

हाल ही में रणबीर
कपूर की बहन रिद्धिमा साहनी ने फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ तमाम लोगों के
बीच सिड और कियारा साथ नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि कपल दुबई में अपना स्पेशल
न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहा है। फिलहाल तो इनकी शादी को लेकर जो खबरें आ रही है
उससे दोनों के फैंस बहुत खुश हो गए है और वो तो यहीं चाह रहे है कि 6 फरवरी को बी टाउन का ये प्यारा सा कपल शादी के
बंधन में बंध जाए।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×