Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बजट का असर : शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 300 से ज्यादा की गिरावट

NULL

10:48 AM Feb 02, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली: बजट का असर शेयर बाजार पर दूसरे दिन खुलते ही नजर आया। घरेलू शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा गिर गया। वहीं, निफ्टी भी 11000 के नीचे फिसल गया। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 325 अंक की गिरावट के साथ 35,579 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वही, निफ्टी में भी 90 अंक से ज्यादा गिरावट है और 10,923 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

फिर पिटे मिडकैप-स्मॉलकैप

बाजार की गिरावट में सबसे बड़ा रोल मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का है। इनकी जोरदार पिटाई हो रही है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.7 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 2 फीसदी तक गिर गया है।

बैंक निफ्टी में बड़ी गिरावट

बैंकिंग, ऑटो, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली हावी है। बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी गिरकर 26,816 के स्तर पर आ गया है। हालांकि एफएमसीजी और आईटी शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है।इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचडीएफसी, ओएनजीसी, बीएचईएल, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक 2.1-3.5 फीसदी तक गिर चुके हैं। हालांकि, आईटीसी, एचसीएल टेक, टीसीएस, ल्युपिन, बजाज ऑटो, हिंडाल्को और इंफोसिस बाजार को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

7 फीसदी तक गिरे ये शेयर

मिडकैप शेयरों में कमिंस, जीएमआर इंफ्रा, केनरा बैंक और आईडीबीआई बैंक 7 फीसदी तक टूट गए हैं। वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में वक्रांगी, पीएनबी गिल्ट्स, रेडिंग्टन, पीसी ज्वेलर और जैन इरीगेशन डीवीआर भी 10 फीसदी तक टूटे हैं।

 

 

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article