ENG vs IND: Mohammed Siraj की लाइन-लेंथ में सुधार ने दिलाए 6 विकेट, Sachin Tendulkar ने खोला राज़
ENG vs IND 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मैच में Mohammed Siraj ने ऐसी घातक गेंदबाज़ी की कि इंग्लैंड की टीम संभल ही नहीं पाई। सिराज ने अपनी शानदार गेंदों से 6 विकेट झटककर भारत को मज़बूत स्थिति में ला दिया। खास बात ये रही कि जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में सिराज ने पूरी ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ली और कमाल कर दिखाया।
Sachin Tendulkar ने बताई वजह
मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar ने सिराज की इस बेहतरीन गेंदबाज़ी की तारीफ करते हुए बताया कि Mohammed Siraj की सबसे बड़ी खासियत अब उनकी लाइन और लेंथ की सटीकता है। सचिन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सिराज ने जिस धैर्य और मेहनत से अपनी गेंदबाज़ी पर काम किया, उसका नतीजा उन्हें इस मैच में 6 विकेट के तौर पर मिला। इसके अलावा सचिन ने युवा तेज़ गेंदबाज आकाश दीप की भी तारीफ की, जिन्होंने दबाव के बीच अच्छा खेल दिखाया।
सचिन ने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की 303 रन की साझेदारी की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह इन दोनों ने मुश्किल हालात में बल्लेबाज़ी की और टीम को भारत के बड़े स्कोर के क़रीब ला दिया, वो काबिले तारीफ है।
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड की शुरुआत तीसरे दिन बेहद खराब रही। उनकी आधी टीम सिर्फ 84 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। ऐसा लग रहा था कि भारत इंग्लैंड को फॉलोऑन तक दे सकता है। लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ (184*) ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर को 387 रन तक पहुंचा दिया।
इसी साझेदारी की वजह से इंग्लैंड मैच में वापसी करता दिखा। लेकिन सिराज ने जैसे ही आखिरी तीन विकेट जल्दी-जल्दी निकालकर इंग्लैंड की पारी 407 रन पर समेटी, भारत फिर से मज़बूत स्थिति में आ गया। सिराज की ये गेंदबाज़ी देखने लायक थी।
भारत की दूसरी पारी और आगे की रणनीति
पहली पारी के आधार पर भारत को 180 रन की अहम बढ़त मिली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 64 रन बना लिए थे और एक विकेट गंवाया था। इस तरह अब भारत की कुल बढ़त 244 रन हो चुकी है।
टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो चौथे दिन कम से कम ढाई सेशन तक बल्लेबाज़ी करे ताकि इंग्लैंड को 500 से ऊपर का मुश्किल लक्ष्य दिया जा सके। इस तरह गेंदबाज़ों के पास विकेट निकालने के लिए समय भी होगा और इंग्लैंड पर दबाव भी बढ़ेगा। मोहम्मद सिराज ने जिस तरह लाइन और लेंथ पर फोकस किया, उसी ने उन्हें इतने विकेट दिलाए। सचिन की सलाह और सिराज की मेहनत का यही नतीजा है कि भारत इस मैच को जीतने की दहलीज़ पर खड़ा है। अब देखना होगा कि आगे के दिन भारत इस बढ़त को कितना बड़ा कर पाता है और क्या इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी फिर सिराज के सामने टिक पाएगी।