Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुर्शिदाबाद की घटना बेहद भयावह, महिला आयोग की अध्यक्ष ने जताई गहरी चिंता

मुर्शिदाबाद हिंसा में महिलाओं को मिली धमकियों की निंदा…

08:59 AM Apr 25, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

मुर्शिदाबाद हिंसा में महिलाओं को मिली धमकियों की निंदा…

मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस हिंसा का सबसे बुरा असर महिलाओं और बच्चों पर पड़ा है। महिलाओं को धमकियों और क्रूरता का सामना करना पड़ा। रहाटकर ने पश्चिम बंगाल सरकार से उचित सहयोग न मिलने की शिकायत की और ठोस कार्रवाई की मांग की।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। इस घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद की घटना बेहद परेशान करने वाली और भयावह थी। जब भी सांप्रदायिक दंगे होते हैं, तो उनका सबसे बुरा असर सबसे पहले महिलाओं और बच्चों पर पड़ता है। मुर्शिदाबाद में भी, स्वाभाविक रूप से इसका असर महिलाओं पर सबसे अधिक पड़ा है। रहाटकर ने इस हिंसा में महिलाओं के खिलाफ हुई क्रूरता और धमकियों की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार से कार्रवाई की मांग की है। रहाटकर ने बताया कि मुर्शिदाबाद में हिंसा के दौरान न केवल घरों को जलाया और तोड़ा गया, बल्कि महिलाओं को डराने-धमकाने की भयानक घटनाएं भी सामने आई हैं।

महिलाओं को डराया-धमकाया गया

उन्होंने कहा, महिलाओं को धमकी दी गई कि उन्हें घर छोड़कर भागना होगा। उनके गहने और पैसे छीन लिए गए। सबसे अमानवीय धमकी यह थी कि अगर वे नहीं मानीं, तो उनके और उनके बच्चों के साथ बलात्कार किया जाएगा। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हो सकती। यह सिर्फ कानून-व्यवस्था का मामला नहीं है, बल्कि यह समाज की संवेदनशीलता और मानवता से जुड़ा मुद्दा है। विजय रहाटकर ने पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से कोई उचित सहयोग नहीं मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा, हमने राज्य सरकार से बार-बार आग्रह किया है कि वह कानूनी दायित्वों के साथ-साथ अपने नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करे। यह सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है, जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। इस मामले में पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है।

वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हिंसा

इधर, वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर असम सरकार में मंत्री पीयूष हजारिका ने ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था बहुत खराब है। सदन में बहुमत के साथ वक्फ कानून पास किया गया। देश में किसी भी जगह पर वक्फ कानून को लेकर हिंसा की खबर नहीं आई, लेकिन हिंसा कहां हुई बंगाल में जहां हिंदुओं पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है। बंगाल में हुई में हिंदू लोगों की हत्या हुई। सवाल यह है कि बंगाल में हिंदुओं पर भी हमला क्यों होता रहता है। क्योंकि, बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार सनातनी नहीं है। यह सरकार हिंदुओं को मारने वाली सरकार है। अगर इस सरकार को ज्यादा सहेंगे तो हिंदुओं और सनातनी को कष्ट होगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article