Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पुलिस की नाकामी से आमजन में असुरक्षा की भावना : गहलोत

NULL

06:40 PM Aug 12, 2017 IST | Desk Team

NULL

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि पुलिस की नाकामी से आमजन में असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गयी है।

श्री गहलोत ने आज यहां एक बयान जारी कर कहा कि राजधानी जयपुर में आये दिन होने वाली लूट, डकैती, अपहरण, दुष्कर्म की घटनाएं जयपुर पुलिस आयुक्तालय की नाकामी को दर्शाती है।

उन्होंने कहा कि जयपुर में एक निजी कम्पनी में कार्यरत युवती का हॉस्टल से अपहरण करने की घटना शर्मसार करने वाली है। अपहरण, मारपीट और छेडछाड के इस प्रकरण में अपहृत युवती को चलती कार से कूदकर अपनी आबरू बचानी पडी।

उन्होंने कहा कि आदतन अपराधियों के कारनामों के बावजूद भी वे पुलिस की पकड़ से बाहर रहते हैं, जो चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि सजायाफ्ता अपराधियों द्वारा संगठित गिरोह के तौर जेल से आपराधिक गतिविधियां सरेआम संचालित की जा रही हैं और लोगों को डरा-धमकाकर चौथ वसूली की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article