Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बीच सड़क दिल्ली पुलिस के दारोगा ने महिला सब-इंस्पेक्टर को गोली से उड़ाया, बाद में खुद भी की आत्महत्या

बीते शुक्रवार की रात दिल्ली पुलिस के दो युवा सब-इंस्पेक्टरों की मौत से पूरा महकमा हिल गया है। जानकारी के मुताबिक़ रोहिणी क्षेत्र में एक सब-इंस्पेक्टर ने बीच सड़क महिला साथी दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से निकल गया।

06:17 AM Feb 08, 2020 IST | Ujjwal Jain

बीते शुक्रवार की रात दिल्ली पुलिस के दो युवा सब-इंस्पेक्टरों की मौत से पूरा महकमा हिल गया है। जानकारी के मुताबिक़ रोहिणी क्षेत्र में एक सब-इंस्पेक्टर ने बीच सड़क महिला साथी दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से निकल गया।

बीते शुक्रवार की रात दिल्ली पुलिस के दो युवा सब-इंस्पेक्टरों की मौत से पूरा महकमा हिल गया है। जानकारी के मुताबिक़ रोहिणी क्षेत्र में एक सब-इंस्पेक्टर ने बीच सड़क महिला साथी दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से निकल गया। कुछ घंटों बाद हत्या करने वाले सब-इंस्पेक्टर का शव हरियाणा के सोनीपत इलाके में एक कार से बरामद किया गया। पहली नजर में पुलिस इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रही है। 
Advertisement
रोहिणी जिले के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (एसीपी) एस.डी. मिश्रा ने शनिवार सुबह आईएएनएस को यह जानकारी दी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, ‘दोनों ही सब-इंस्पेक्टर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा थाने में तैनात थे। जिस महिला दारोगा की हत्या की गई है वो साल 2010 और जिसने हत्या की वह 2018 बैच का प्रोवेश्नरी सब-इंस्पेक्टर था।’
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया , ‘ हत्यारोपी और फिर आत्महत्या करने वाले दारोगा का नाम दीपांशु राठी है। दीपांशु राठी का शव शुक्रवार को देर रात भदरी इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र में (मुरथल के पास हरियाणा के सोनीपत जिले में) एक सेंट्रो कार के अंदर मिली। उसके गोली लगी हुई थी। कार अंदर से लॉक थी। कार की हेडलाइट जल रही थी।’
एस.डी. मिश्रा ने आगे कहा, ‘दीपांशु राठी का शव हरियाणा में एक कार में मिला, उससे पहले उसने दिल्ली के रोहिणी जिले में साथी महिला दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना की जानकारी रोहिणी पुलिस को रात एक बजे मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसे रोहिणी सेक्टर-8 में सड़क पर महिला दारोगा का शव मिला। पुलिस ने मौके पर महिला दारोगा के शव के पास से उसका मोबाइल जब्त कर लिया। मोबाइल में ‘विकीपीडिया’ के नाम से मोबाइल नंबर सेव था। उस मोबाइल से हुई चैट से दीपांशु का पता चला।’
जांच में पता चला कि दीपांशु राठी काफी समय से महिला सब-इंस्पेक्टर का पीछा कर रहा था। महिला सब-इंस्पेक्टर का नाम प्रीति राठी है। पुलिस के मुताबिक, प्रीती राठी और उसे मारने वाले दारोगा दीपांशु राठी के बीच काफी पहले संबंध थे। जो बाद में खत्म हो गए। संबंध खत्म होने के बाद भी दीपांशु राठी प्रीती राठी का पीछा कर रहा था। जबकि महिला दारोगा उसकी बात मानने को राजी नहीं थी। 
एडिशनल डीसीपी ने कहा, ‘हत्यारोपी दारोगा दीपांशु राठी ने महिला साथी दारोगा प्रीती राठी को शुक्रवार की रात रोहिणी इलाके में तब गोली मारी जब वो मेट्रो ट्रेन से उतकर पैदल ही पास ही स्थित अपने किराए के मकान की ओर जा रही थी।’
एस.डी. मिश्रा के मुताबिक, प्रीती राठी के हत्यारे की तलाश में हमारी टीमें (दिल्ली पुलिस) उसकी मोबाइल लोकेशन के सहारे जब मुरथल सोनीपत पहुंची तो वहां कार में दीपांशु राठी का भी गोली लगा शव मिल गया। फिलहाल दोनों ही मामलों की तफ्तीश जारी है। दारोगा दीपांशु राठी के शव का पोस्टमार्टम सोनीपत पुलिस और महिला दारोगा प्रीती राठी के शव का पोस्टमॉर्टम दिल्ली पुलिस करा रही है।

दिल्ली पुलिस को मिली खुफिया जानकारी : छोटा शकील ने दिल्ली में राजनीतिक और न्यायिक हस्तियों की हत्या की बनाई योजना

Advertisement
Next Article