टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जालंधर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर के मुख्य सेवादार का कातिल राजस्थान से गिरफ्तार, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

नशों और कत्ल के कई मामलों को सुलझाने वाली जालंधर देहात पुलिस के हाथ आज एक और बड़ी सफलता लगी है। कुछ दिन पहले बाबा बालक नाथ मंदिर करतारपुर

06:55 PM Apr 20, 2019 IST | Desk Team

नशों और कत्ल के कई मामलों को सुलझाने वाली जालंधर देहात पुलिस के हाथ आज एक और बड़ी सफलता लगी है। कुछ दिन पहले बाबा बालक नाथ मंदिर करतारपुर

लुधियाना- जालंधर : नशों और कत्ल के कई मामलों को सुलझाने वाली जालंधर देहात पुलिस के हाथ आज एक और बड़ी सफलता लगी है। कुछ दिन पहले बाबा बालक नाथ मंदिर करतारपुर के पुजारी के अंधे कत्ल की गुत्थी को भी पुलिस ने सुलझा लिया है और इस मामले में भूपिंद्र सिंह उर्फ विक्की जम्मू निवासी को गिरफतार किया है।

Advertisement

जालंधर देहात पुलिस ने दस दिन पहले करतारपुर के बाबा बालक नाथ मंदिर के मुख्य सेवादार की बेहरमी से हत्या कर फरार हुए आरोपित भुपिंदर सिंह उर्फ विक्की (39) को गिरफ्तार किया है। आरोपित को पकडऩे के लिए पुलिस की दस टीमें देश के विभन्न शहरों में स्थित धार्मिक स्थानों पर उसका पता लगाने गई थीं। इस दौरान महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब के गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में सामने आया कि आरोपित दो दिन पहले ही वहां आया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपित का पीछा कर उसे राजस्थान के जिला चुरू के शहर रतनगढ़ में एक ढाबे के पास से गिरफ्तार किया।

साध्वी प्रज्ञा को कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी का नोटिस

शुक्रवार को प्रेस वार्ता में जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि बाबा बालक नाथ मंदिर के मृतक बलवीर कुमार मुख्य सेवादार के रूप में कार्य करता था। उन्होंने बताया कि आरोपित भूपिंदर के सेवादार बलवीर सिंह के पास काफी आना जाना था। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने कहा कि उसकी उमर 39 साल हो चुकी थी। वह जब भी बाबा बलवीर से अपनी शादी व नौकरी के बारे में पूछता था उसे यह जवाब मिलता थी कि भरोसा रखो, जल्दी नौकरी भी मिल जाएगी और शादी भी हो जाएगी।

आरोपित ने बताया कि वारदात से एक दिन पहले सात अप्रैल को वह बाबा बालक नाथ मंदिर गया था। अगले दिन सुबह उठकर उसने बाबा बलवीर से शादी और नौकरी के बारे में पूछा तो बाबा ने उसे कहा कि भरोसा रखो। यह सुन उसने गुस्से में आकर अपने खंजर से 20 के करीब बाबा पर वार कर उनकी हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था और तुरंत ट्रेन पकड़ राज्य छोड़ दिया। इसके बाद आरोपि महाराष्ट्र में नांदेड़ साहिब पहुंचा और गुरुद्वारा में कुछ समय गुजारने के बाद वह राजस्थान के लिए निकल गया, जहां से पुलिस ने उसे काबू कर लिया।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article