चंद मिनटों का होगा दिल्ली से गुरुग्राम का सफर, मिलने वाली है Air-Taxi सर्विस
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सड़कों पर जाम का काफी सामना करना पड़ता है। हालांकि मेट्रो आने के बाद भी सफर में काफी दिक्कतें होती हैं क्योंकि दिल्ली से गुरुग्राम तक मेट्रो से जाना या किसी अन्य वाहन से जाना असुविधाजनक होता है। लेकिन परिवहन के मामले में सरकार अब काफी तकनीकी हो चुकी है, जहां अब दिल्ली की सड़कों पर प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक बस दौड़ाया जा रहा है तो वहीँ दूसरी और सरकार अब इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी को लेकर भी काफी तैयारी कर रही है। 
भारत का ट्रांसपोर्ट सिस्टम तेजी से बदल रहा है जहां यातायात की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए फास्ट ट्रेनें जैसे नमो भारत, वंदे भारत मेट्रो इत्यादि जैसे परिवहन निकालें गए हैं। लेकिन अब हमारा देश भारत की पहली एयर टैक्सी सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसको विमान के प्रमुख इंडिगो की कंपनी Interglobe एंटरप्राइजेज साल 2026 तक भारत में ऑल इलेक्ट्रिक टैक्सी हवाई सेवा शुरू करने की योजना बना रही है।
किस कंपनी के साथ भारत कर रहा साझेदारी ?
क्या है इस मिशन का फायदा?

Join Channel