5 हज़ार से शुरू किया सफर, आज 140 करोड़ के मालिक है Sonu Sood, इस तरह बनाई पहचान !
Sonu Sood Net Worth: 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा गांव में जन्में सोनू सूद आज पूरे देश में ‘गरीबों का मसीहा’ कहे जाते हैं। लेकिन उनका यह सफर इतना आसान नहीं था। एक समय था जब वह सिर्फ 5 हजार रुपये लेकर मुंबई आए थे और 12 लड़कों के साथ एक छोटे से कमरे में रहते थे। लोकल ट्रेन से सफर करते हुए उन्होंने अपना सपना जिया — बॉलीवुड में एक पहचान बनाना।
साउथ से बॉलीवुड तक का एक्टिंग सफर
मुंबई आने के बाद Sonu Sood ने कई रिजेक्शन्स का सामना किया। लेकिन हार नहीं मानी। उनका एक्टिंग करियर साउथ इंडस्ट्री से शुरू हुआ, जहाँ उन्होंने अपनी दमदार मौजूदगी से सबको चौंका दिया। उनका बॉलीवुड डेब्यू हुआ साल 2002 में फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’ से। इसके बाद उन्होंने ‘आशिक बनाया आपने’ में निगेटिव रोल निभाकर सबका ध्यान खींचा। ‘जोधा अकबर’, ‘दबंग’, ‘आर…राजकुमार’, ‘सिंह इज किंग’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया।
कोरोना काल में बने ‘गरीबों के मसीहा’
साल 2020 में जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी और भारत में लॉकडाउन लगा हुआ था, उस समय सोनू सूद (Sonu Sood) ने वह किया जो शायद कोई और नहीं कर पाया। उन्होंने हज़ारों प्रवासी मजदूरों को बसों, ट्रेनों और फ्लाइट्स के जरिए उनके घर पहुंचाया। यही नहीं, उन्होंने इलाज, राशन और आर्थिक मदद से भी लाखों लोगों की मदद की। उनके इस योगदान के लिए उन्हें ‘गरीबों का मसीहा’, ‘रियल हीरो’ और ‘सच्चा सुपरस्टार’ कहा गया।
चलाते है खुद की Sood Charity Foundation
Sonu Sood सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक एक्टिव समाजसेवी भी हैं। उन्होंने ‘Sood Charity Foundation’ नाम से एक एनजीओ शुरू किया है, जिसके ज़रिए वह अब भी लोगों की मदद कर रहे हैं। यह फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आपदा राहत जैसे कई क्षेत्रों में काम करता है। सोनू सूद खुद इसमें एक्टिव रहते हैं और लोगों की समस्याओं का हल ढूंढते हैं।
Sonu Sood Income Sources क्या है?
एक समय था जब Sonu Sood के पास किराया देने तक के पैसे नहीं थे, लेकिन आज वह 135 से 140 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी कमाई के मुख्य स्रोत हैं: फिल्मों में एक्टिंग (बॉलीवुड और साउथ दोनों में) , ब्रांड एंडोर्समेंट्स, रियलिटी शोज और टीवी अपीयरेंसेज, प्रॉपर्टी इनवेस्टमेंट्स और बिजनेस वेंचर्स । रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू एक फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं और एक विज्ञापन से 50 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं।
Sonu Sood Lifestyle केसी है?
सोनू सूद का मुंबई में एक लक्ज़री अपार्टमेंट है जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। उनके पास महंगी कारों का कलेक्शन भी है जिसमें ऑडी, मर्सिडीज़ और पोर्श जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। हालांकि, इतने पैसे और सुविधाओं के बावजूद वह आज भी सरल जीवन और समाज सेवा में विश्वास रखते हैं।
मेहनत, इरादा और इंसानियत की मिसाल
सोनू सूद की कहानी सिर्फ एक एक्टर की सक्सेस स्टोरी नहीं, बल्कि एक ऐसे इंसान की है जिसने अपनी मेहनत और इंसानियत से लाखों दिलों में जगह बनाई। 5 हज़ार से शुरू किया गया सफर आज 140 करोड़ की नेटवर्थ तक पहुंच गया है, लेकिन उनकी सबसे बड़ी दौलत है – लोगों की दुआएं। वो आज भी जहां ज़रूरत हो, वहां पहुंच जाते हैं — बिना कैमरे, बिना प्रचार के।
यह भी पढ़ें: Anil Ambani Net Worth: अरबपति से बने दिवालिया और अब फ्रॉड, जानें कितनी है अनिल अंबानी की नेटवर्थ