पुरानी तकनीक से काम करने वालों को हो रही दिक्कत
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 100 दिन का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है।
09:54 AM Sep 23, 2019 IST | Desk Team
हरिद्वार : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 100 दिन का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है। पूरी दुनिया आज मोदी के पीछे खड़ी है और पाकिस्तान अलग-थलग पड़ा है। कारखाने बंद होने, नौकरियों के जाने और मंदी को लेकर पूछे सवाल का जवाब देते हुए निशंक ने कहा कि न्यू इंडिया बन रहा है। न्यू टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है। जो पुरानी तकनीक से ही काम कर रहे हैं, उन्हें परेशानी हो रही है।
पुराने का नए में बदलने में कुछ कठिनाई तो होगी, लेेकिन न्यू इंडिया के साथ सबको बदलना और चलना होगा।निशंक गायत्री पीठ शांतिकुंज में आयोजित पत्रकार वार्ता में मोदी सरकार की 100 दिन के कामकाज की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 100 दिन में कई नए कानून बने और पुराने 58 कानूनों को निरस्त किया गया है। अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को नई ताकत मिली है।
वैश्विक धरातल पर भी भारत की ताकत बढ़ी है। मोदी ग्लोबल लीडरशिप अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। मोदी सरकार अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंच रही है। शिक्षा, पानी, बिजली, मनरेगा, उज्ज्वला गैस कनेक्शन आदि योजनाओं का जिक्र करते हुए निशंक ने कहा कि वर्ष 2022 तक देश के सभी लोगों के पास अपना घर होगा।
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Join Channel