पकड़ा गया इजरायली कर्मचारियों का हत्यारा, VIDEO में फिलिस्तीन के नारे लगा रहा आरोपी
इजरायली कर्मचारियों की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी
वॉशिंगटन डीसी में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसमें एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो में आरोपी ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाता नजर आता है। पुलिस प्रमुख पामेला स्मिथ ने बताया कि हमले में एक ही व्यक्ति शामिल था और उसे म्यूजियम के बाहर घूमते हुए देखा गया था।
America News: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के नॉर्थवेस्ट क्षेत्र में स्थित यहूदी म्यूजियम के पास इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट के अनुसार, यह घटना थर्ड और एफ स्ट्रीट के पास हुई, जहां एक पुरुष और एक महिला को निशाना बनाया गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस आरोपी को हथकड़ी पहनाकर ले जा रही है. वीडियो में वह व्यक्ति ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाता नजर आ रहा है.
पुलिस चीफ ने दी जानकारी
वॉशिंगटन डीसी की पुलिस प्रमुख पामेला स्मिथ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों पीड़ित म्यूजियम में आयोजित एक कार्यक्रम से निकल रहे थे, तभी यह हमला हुआ. उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि हमले को अंजाम देने वाला केवल एक ही व्यक्ति था, जिसे अब हिरासत में ले लिया गया है.
घटना से कुछ समय पहले आरोपी को म्यूजियम के बाहर घूमते हुए देखा गया था. जैसे ही कुछ लोग म्यूजियम से बाहर आए, आरोपी ने हैंडगन निकालकर उन पर गोली चला दी. इसके बाद वह म्यूजियम के अंदर चला गया, जहां उसे सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया.”
डोनाल्ड ट्रंप ने दी प्रतिक्रिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे यहूदी-विरोधी भावना का परिणाम बताया. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “अमेरिका में नफरत और कट्टरता के लिए कोई स्थान नहीं है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.”
مظنون به قتل دو کارمند سفارت اسرائیل در واشنگتن در حالیکه فریاد میزد “فلسطین را آزاد کنید” دستگیر شد. pic.twitter.com/2RrbdJRnJ3
— رویای نیمهشب (@Tanha_5566) May 22, 2025
विदेश मंत्री और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी इस घटना की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘हम इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं. यह एक कायरतापूर्ण यहूदी-विरोधी हिंसा है और हम इसके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने इस घटना को यहूदियों के खिलाफ एक आतंकवादी कृत्य करार दिया है.