Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

प्रदेशभर में दलितों की हत्या बेहद चिंता का विषय है: चिराग

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई सांसद चिराग पासवान शिवहर के रेजमा गांव पहुंचे जहां उन्होंने कुछ दिन पूर्व हुए रामलाल पासवान की हत्या के पश्चात उनके परिजनों से मिलकर उन्हें अपनी शोकसंवेदना प्रकट की और उन्हें न्याया का भरोसा दिलाया।

10:58 PM Jul 22, 2022 IST | Desk Team

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई सांसद चिराग पासवान शिवहर के रेजमा गांव पहुंचे जहां उन्होंने कुछ दिन पूर्व हुए रामलाल पासवान की हत्या के पश्चात उनके परिजनों से मिलकर उन्हें अपनी शोकसंवेदना प्रकट की और उन्हें न्याया का भरोसा दिलाया।

पटना , (पंजाब केसरी): लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई सांसद चिराग पासवान शिवहर के रेजमा गांव पहुंचे जहां उन्होंने कुछ दिन पूर्व हुए रामलाल पासवान की हत्या के पश्चात उनके परिजनों से मिलकर उन्हें अपनी शोकसंवेदना प्रकट की और उन्हें न्याया का भरोसा दिलाया। उसके पश्चात श्री चिराग शिवहर जिले के रामबन रोहुआ गांव पहुंचे और वहां मुखिया पति सुबोध राय की नृशंस हत्या के पश्चात शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इन मामलों को लेकर चिराग ने स्थानीय प्रशासन से प्रभावित परिवारों को मुकम्मल सुरक्षा और मामलें की गंभीरता पूर्वक जांच की मांग की जिससे उनके परिजनों को उचित न्याय मिल सके। 
Advertisement
इस घटना को लेकर चिराग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पिछले 17 वर्षों से जिनकी सरकार प्रदेश में सत्तासीन है कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिसपर जिम्मेवारी है वे बिलकुल ऐसी घटनाओं को लेकर असंवेदनशील बने हुए है जिससे प्रदेशभर में निरंतरता में दलितों को निशाना बनाया जा रहा है। खासकर पासवान जाति को जिस तरीके से निशाना बनाया जा रहा है और प्रदेश में दलित युवतीयों के साथ दुष्कर्म की घटना दिन व दिन बढ़ती जा रही है यह बेहद चिंता का विषय है। मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, संगठन मंत्री ई. रविन्द्र सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय, छात्र प्रदेश अध्यक्ष सिमांत मृणाल पासवान, आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार रानु, प्रदेश महासचिव रंजन सिंह उपस्थित थे।
Advertisement
Next Article