पिछले चंद घंटो की बारिश ने विकास के सारे दावे की असलियत को उजागर : राजद
मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रहने के बावजूद आज भी वे अपनी हर नाकामी और अक्षमता के लिए विपक्षी नेताओं को हीं जिम्मेवार मानते हैं।
01:27 PM Sep 29, 2019 IST | Desk Team
पटना : राजद नेता चित्तरंजन गगन ने सरकार के हुक्मरानों से जनता के बीच जाकर उनके परेशानियों से रूबरू होने की सलाह दी है। राजद नेता ने कहा कि पिछले चंद घंटों की बारिश ने सरकार द्वारा किये जा रहे विकास के सारे दावे की असलियत को उजागर कर दिया है।
Advertisement
पर दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पदाधिकारियों के साथ बैठक की औपचारिकता पूरी कर अपने छत पर से बरसात का आनन्द ले रहे हैं। वहीं उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी अपने बयानों से विपक्ष को नसीहत देकर ट्विटर के माध्यम से विपक्षी नेताओं की आलोचना में व्यस्त हैं । जमीनी हकीकत से न पहले कभी वास्ता रहा है और न आज हीं है।
बाकी मंत्रियों की बातों को तो अदना पदाधिकारी भी कोई नोटिस हीं नहीं लेताए इसलिए वे अपने.अपने तरीके से आराम फरमा रहे हैं।
राजद नेता ने कहा कि उप मुख्यमंत्री जी जितना समय और उर्जा बयानों और ट्विटर के माध्यम से विपक्षी नेताओं पर दोषारोपण करने और उन्हें नसीहत देने में बर्बाद करते हैं उतना समय और उर्जा यदि सरकारी कामों में लगाते तो शायद बिहार की जनता को यह दिन देखने को नहीं मिलता।
बारह वर्षों से ज्यादा दिनों तक उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रहने के बावजूद आज भी वे अपनी हर नाकामी और अक्षमता के लिए विपक्षी नेताओं को हीं जिम्मेवार मानते हैं। इसलिए उनके लिये भी और राज्य हित में भी यह बेहतर होता कि वे स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा देकर विपक्ष के नेता को सरकार चलाने की जिम्मेदारी सौंप देते । और आराम से ट्विटर चलाते रहते और अखवारों में बयान छपवाते रहते।
Advertisement