Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आखिरकार दूर हुई शास्त्री पार्क फ्लाईओवर की अंतिम अड़चन

NULL

11:00 AM Jan 27, 2018 IST | Desk Team

NULL

पूर्वी दिल्ली : यमुनापार के शास्त्री पार्क चौराहे से होकर गुजरने वाले लोगों को जल्द ही जाम से राहत मिलने वाली है। शास्त्री पार्क चौराहे पर फ्लाइओवर बनाने के लिए केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने लगभग 300 करोड़ रुपए का फंड जारी कर दिया है। दो लूप के साथ बनने वाले इस फ्लाईओवर की फाइनल ड्राइंग भी तैयार कर ली गई है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दो सालों में यह फ्लाईओवर बनकर तैयार हो जाएगा। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि इस फ्लाईओवर को बनवाने के लिए हम पिछले तीन साल से प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली सरकार के पीडब्लूडी विभाग ने फंड न होने का हवाला देते हुए इस फ्लाईओवर को बनाने में असमर्थता जताई थी।

तिवारी ने बताया कि मैंने खुद केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय और ट्रांसपोर्ट मंत्रालय से संपर्क कर इस फ्लाईओवर को बनवाने के लिए फंड और डिजाइन तैयार करवाया है। गौरतलब है शास्त्री पार्क चौराहे पर यातायात जाम में घंटों फंसने वाले लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी। तिवारी ने बताया कि चुनाव के दौरान जनता के बीच जब मैं गया तो उस समय पुश्ता रोड पर लगने वाला यातायात जाम एक प्रमुख मुद्दा था। उस समय मैंने लोगों से वादा किया था कि इस समस्या का निदान हर हाल में किया जाएगा। चुनाव जीतने के बाद मैंने निरंतर जाम की समस्या के निदान के लिए काम किया। दर्जनों बैठकों और लंबी प्रक्रिया से गुजरने के बाद अब इस पर सहमति बन गई है।

सांसद ने बताया कि शास्त्री पार्क फ्लाईओवर बनने के बाद घोंडा, करावल नगर, मुस्तफाबाद के साथ-साथ लोनी क्षेत्र से प्रतिदिन दिल्ली आने वाले लाखों लोगों को यहां लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। इससे यहां से गुजरने वालों का न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि प्रदूषण में भी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि इससे जीटी रोड होकर गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले लोगों का आवागमन भी सुगम होगा। शास्त्री पार्क में फ्लाईओवर बनाए जाने के साथ-साथ सीलमपुर के फ्लाईओवर को डबल किया जाएगा, जिससे उत्तर पूर्वी जिले की जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– सज्जन चौधरी

Advertisement
Advertisement
Next Article