Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिन्नी और युसूफ पठान के तूफान में उड़े दक्षिण अफ्रीका के लीजेंड, 61 रन से रह गए पीछे

इसके बाद साउथ अफ्रीका लीजेंड ने शुरुआत अच्छी की मगर उसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए. वहीं अफ्रीका के कप्तान जॉन्टी रूड्स एक तरफ अपनी पारी को संभालते रहे, मगर दूसरे तरफ से विकेट निकलती जा रही थी.

11:55 AM Sep 11, 2022 IST | Desk Team

इसके बाद साउथ अफ्रीका लीजेंड ने शुरुआत अच्छी की मगर उसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए. वहीं अफ्रीका के कप्तान जॉन्टी रूड्स एक तरफ अपनी पारी को संभालते रहे, मगर दूसरे तरफ से विकेट निकलती जा रही थी.

कल से शुरू हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी 20 2022 के पहले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड को 61 रन से हरा दिया. भारतीय लीजेंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपने 4 विकेट खोकर 217 रन बनाए. 
Advertisement
भारतीय लीजेंड की तरफ से दिया हुआ ये स्कोर कहीं ना कहीं साउथ अफ्रीका के लिए काफी ज्यादा था, क्योंकि इतने बड़े स्कोर को खड़ा करना पहले इनिंग में ही संभव हो सकता है, पीछा करते हुए इतने बड़े टारगेट तक पहुंचना काफी मुश्किल हो जाता है और ऐसा ही कुछ हमें कल देखने को मिला. साउथ अफ्रीका की टीम इतने बड़े लक्ष्य के सामने पूरी तरह से धारा शाही होते दिखी. 
दोनों ही टीम में क्रिकेट के बड़े-बड़े महारथी खेलते हुए नजर आए थे. जिसमें सबसे बड़ा नाम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का हैं. उन्होंने कल भारत लीजेंड के तरफ से 15 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. वहीं स्टुअर्ट बिन्नी ने भारत के तरफ से जबरदस्त पारी खेली और 42 गेंदों में 82 रन बनाएं. वहीं युसुप पठान ने भी मात्र 15 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बना डाले. और इस दोनों खिलाड़ी के पार्टनरशिप की वजह से ही भारत लीजेंड विशाल स्कोर खड़ा कर पाई. 
इसके बाद साउथ अफ्रीका लीजेंड ने शुरुआत अच्छी की मगर उसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए. वहीं अफ्रीका के कप्तान जॉन्टी रूड्स एक तरफ अपनी पारी को संभालते रहे, मगर दूसरे तरफ से विकेट निकलती जा रही थी. जिसके बाद अंत में साउथ अफ्रीका का टोटल स्कोर हुआ 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन. 
वहीं कप्तान जॉन्टी रोड्स ने नाबाद 27 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली. इंडिया लीजेंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट राहुल शर्मा ने 3 विकेट लिया. मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने 2-2 विकेट चटकाए, वहीं इरफान और युवराज ने टीम के लिए 1-1 विकेट चटकाए. वहीं अब इंडिया लीजेंड्स का दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को वेस्टइंडीज लीजेंड के खिलाफ होगा.  
Advertisement
Next Article