Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL 2022 में फ्लॉप होने वाले दिग्गज, कोहली-रोहित से लेकर सिराज तक देखें पूरी लिस्ट

चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही पांच बड़े नाम जिनसे फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने सभी को निराश किया।

02:01 PM May 30, 2022 IST | Desk Team

चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही पांच बड़े नाम जिनसे फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने सभी को निराश किया।

गुजरात टाइटंस की जीत के साथ ही आईपीएल का 15वां सीजन खत्म हो चुका है। पहली बार IPL में शामिल की गयी गुजरात की टीम और इसके खिलाडियों ने कमाल की परफॉरमेंस दिखाई। वही दूसरी तरफ कुछ बड़े बड़े दिग्गज खिलाडी इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही पांच बड़े नाम जिनसे फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने सभी को निराश किया। 
Advertisement
रोहित शर्मा – रोहित इस सीजन एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगा सके। ये उनके करियर का सबसे बुरा सीजन साबित हुआ। रोहित ही क्या मुंबई इंडियंस के लिए भी ये सीजन बुरे सपने की तरह गुज़रा, वो पॉइंट टेबल में सबसे नीचे थे। वहीं रोहित ने 14 मैचों में सिर्फ 268 रन बनाए और उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला। रोहित शर्मा इस पूरे सीजन में सिर्फ 6 बार ही 20 का आंकड़ा पार कर पाए।
विराट कोहली – पिछले दो सालों से महज़ औसत प्रदर्शन कर रहे विराट कोहली का बल्ला IPL-15 में भी ज्यादा हल्ला नहीं बोल सका। कोहली ने 16 मैचों में 22.73 के औसत से सिर्फ 341 रन बनाए। 2009 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब कोहली का किसी IPL सीजन में औसत 25 से कम रहा हो। 
रविंद्र जडेजा – जडेजा की कप्तानी में CSK और खुद जडेजा का प्रदर्शन इस सीजन बेहद खराब रहा। जडेजा ने 10 मुकाबले खेले इनमें उनके बैट से सिर्फ 116 रन निकले। गेंदबाजी में भी जडेजा को 10 मैचों में सिर्फ 5 विकेट मिले। साथ ही दुनिया के बेस्ट फील्डरों में गिने जाने वाले जडेजा ने मैदान पर कई आसान कैच भी छोड़े।
ऋषभ पंत – अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी के लिए फेमस पंत ने इस सीजन 14 मैचों में सिर्फ 16 छक्के लगाए। रनों की बात करें तो उनके बल्ले से इस सीजन 340 रन निकले। इसके अलावा पंत इस पूरे सीजन कप्तानी के दबाव में दिखे। पंत ने कई एहम मैचों में आसान कैच टपकाए और समय पर रिव्यू भी नहीं लिया।
मोहम्मद सिराज – RCB ने इस सीजन सिराज को 7 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया, लेकिन सिराज ने अपने टीम मालिकों और फैंस को बुरी तरह से निराश किया। सिराज के लिए ये सीजन कितना खराब गया इसका अंदाज़ा आप उनके इकॉनोमी रेट से लगा सकते हैं। उन्होंने 10.08 रन प्रति ओवर के हिसाब से लुटाए, वहीं 15 मैचों में सिराज ने सिर्फ 9 विकेट लिए और उनका औसत 57.11 का रहा।
Advertisement
Next Article