Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'Splitsvilla X4' में बढ़ने वाला है हॉटनेस का लेवल, डेटिंग रिएलिटी शो में अपना प्यार ढूंढने आ रही Uorfi Javed !

एमटीवी का पॉपुलर डेटिंग रिएलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ का नया सीजन यानि ‘स्प्लिट्सविला एक्स4’ जल्दी ही शुरू होने वाला है। सालों से इस शो में सनी लिय़ोनी अपने हॉटनेस का तड़का लगाती हुई नजर आ रही है और अब इस बार शो में उर्फी जावेद ने भी एंट्री ले ली है, जिससे लोगों शो में हॉटनेस का लेवल बढ़ने वाला है।

12:35 PM Nov 06, 2022 IST | Desk Team

एमटीवी का पॉपुलर डेटिंग रिएलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ का नया सीजन यानि ‘स्प्लिट्सविला एक्स4’ जल्दी ही शुरू होने वाला है। सालों से इस शो में सनी लिय़ोनी अपने हॉटनेस का तड़का लगाती हुई नजर आ रही है और अब इस बार शो में उर्फी जावेद ने भी एंट्री ले ली है, जिससे लोगों शो में हॉटनेस का लेवल बढ़ने वाला है।

एमटीवी का पॉपुलर डेटिंग
रिएलिटी शो
स्प्लिट्सविला का नया सीजन यानि स्प्लिट्सविला एक्स4′ जल्द ही शुरू होने वाला
है। ये शो यंग ऑडियंस के बीच में खासा पॉप़लर है और इसके हर सीजन को वो काफी एंजॉय
भी करते है। सालों से इस शो में सनी लिय़ोनी अपने हॉटनेस का तड़का लगाती हुई नजर आ
रही है और अब इस बार शो में प़ॉपुलर
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने भी एंट्री ले ली है, जिससे लोगों की
एक्साइटमेंट शो को लेकर और भी ज्यादा बढ़ने वाली है।

 

Advertisement

उर्फी जावेद को लोगों
के बीच पहचान मिली कलर्स चैनल के शो
बिग बॉस ओटीटी से । इस शो में तो उर्फी ज्यादा
समय तक टिक नहीं पाई लेकिन इसके बाद उर्फी ने अपने लुक्स की वजह से इतनी लाइमलाइट
बटोरी कि उसके लिए उन्होंने जबरजस्त ट्रोलिंग को भी झेला। उर्फी ने हर बार पूरी बेबाकी
से ट्रोलर्स की बोलती बंद की है। अब इसी बीच खबर है कि उर्फी
एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4′ में भी नजर आने वाली हैं।

दरअसल, हाल ही में स्प्लिट्सविला एक्स4′ का प्रोमो जारी हुआ है। इस प्रोमो में जहां तमाम कंटेस्टेंट नजर आ रहे है तो वहीं सालों से इस शो का
हिस्सा रही सनी लियोनी भी दिख रही है ,लेकिन इसी बीच प्रोमों में
उर्फी जावेद की झलक देखने को मिली है। उर्फी सभी
कंटेस्टेंट पर भड़कती नजर आ रही हैं। उर्फी को इस अंदाज में तो देखकर लगता है कि
शो में उन्हें कोई स्पेशल पावर मिली हुई है।

अब शो में उर्फी
एक कंटेस्टेंट के तौर पर अपना प्यार ढूंढने आई है या फिर किसी खास मकसद से
उन्होंने इस शो में एंट्री ली है, ये बात तो शायद आगे आने वाले समय में ही साफ हो
पाएगी, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि उर्फी जावेद के होने से इस शो में
ह़ॉटनेस और बोल्डनेस का लेवल बढ़ने वाला है। उर्फी जावेद कहती है कि
वो सालों से इस शो को फॉलो कर रही है। उन्होंने कहा कि इस डेटिंग रियलिटी शो का
हिस्सा बनना किसी पागलपन से कम नहीं है और ये शो अपना एक परफेक्ट मैच ढूंढने के
लिए है। साथ ही उर्फी ने कहा कि वो बहुत रोमांटिक है इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं
है कि वो शो का हिस्सा बनना चाहती थी।

बता दें कि इस बार एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4′ में सालों से सनी लियोनी के साथ शो को होस्ट कर
रहे रणविजय सिंह नहीं
, बल्कि टीवी एक्टर
अर्जुन बिजलानी नजर आने वाले हैं। इस बार पहली बार सनी के साथ अर्जुन को देखना
फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग रहने वाला है और उसमें भी अब उर्फी जावेद की एंट्री
हो गई है तो शो कितना मजेदार रहने वाला है, इस बात अंदाजा आप खुद ही लगा सकते है। बता
दें कि
एमटीवी स्प्लिट्सविला
एक्स
4′ 12  नवंबर से वूट और एमटीवी पर शुरू होने वाला है।

Advertisement
Next Article