बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाया अनेक का जादू,पहले दिन कमाया सिर्फ इतना
आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म अनेक बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गयी हैं। हालांकि फिल्म की पहले दिन की कमाई कोई ख़ास अच्छी नहीं रही हैं। और पहले ही दिन फिल्म को निराशा हाथ लगी हैं।
01:16 PM May 29, 2022 IST | Desk Team
आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म अनेक बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गयी हैं। हालांकि फिल्म की पहले दिन की कमाई कोई ख़ास अच्छी नहीं रही हैं। और पहले ही दिन फिल्म को निराशा हाथ लगी हैं। ‘आर्टिकल 15’ का निर्देशन कर चुके अनुभव सिन्हा को उम्मीद थी कि, सामादिक मुद्दे पर बनी ये फिल्म कमाल दिखा पाएगी, लेकिन फिल्म पहले ही दिन सुस्त पड़ती हुई नजर आ रही हैं। वही आयुष्मान खुराना की यह दूसरी मूवी हैं जो समाजिक मुद्दों पर बनाई गयी हैं। इसके पहले आर्टिकल 15 रिलीज़ की गयी जो की सामाजिक मुद्दे पर भी बनाई गयी थी। हालांकि वो मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए थी।
Advertisement
पहले दिन इतनी हुई कमाई
‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “अनेक ओपनिंग अच्छी नहीं रही। इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन लगभग 1.75 करोड़ है. हालांकि, दिन के मुकाबले रात में इसके शोज पर लोगों की दिलचस्पी देखने को मिली.” इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि, हो सकता है कि, ‘अनेक’ को वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन मिले।
ऐसी हैं फिल्म की कहानी
वही बात करें फिल्म के बारे में, तो ये फिल्म उत्तर-पूर्व भारत में शांति बहाल किए जाने के मिशन पर आधारित है। फिल्म में आयुष्मान अमन का किरदार निभा रहे हैं, जो अंडरकवर पुलिस की भूमिका है। फिल्म की आयुष्मान ने कई ऐसे डायलॉग डिलीवरी का भी इस्तेमाल किया हैं जिसे सुन आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। लेकिन इसके बावजूद फिल्म अभी परदे पर कोई ख़ास कमल नहीं दिखा पा रही हैं।
सामाजिक मुद्दों पर आधारित हैं ये फिल्म
फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा को सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाते देखा गया है। आयुष्मान के साथ उन्होंने जातिवाद पर आधारित फिल्म ‘आर्टिकल 15’ बनाई थी। कोरोना महामारी के बाद आयुष्मान खुराना की ये दूसरी फिल्म है, इससे पहले, उन्होंने वाणी कपूर के साथ फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में किया था। इस फिल्म ने पहले दिन 3 करोड़ रुपए कमाए थे, जो ‘अनेक’ से कही ज्यादा है।
Advertisement