छपरा क्षेत्र में मुख्य लड़ाई रूड़ी एवं चन्द्रिका राय के बीच का नहीं बल्कि राजपूत और यादव के बीच का है
NULL
03:39 PM May 05, 2019 IST | Desk Team
सारण : छपरा लोकसभा क्षेत्र में 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को 3 लाख 55 हजार 120 वोट, राजद प्रत्याशी श्रीमती राबड़ी देवी को 3 लाख 14 हजार 172 वोट एवं जदयू प्रत्याशी सलीम परवेज को 01 लाख 7 हजार 8 वोट मिले थे। क्षेत्र में कुल मतदाता 15,36,740 है। क्षेत्र में लगभग 9.10 लाख के बीच ही मतदाता मतदान करते हैं।
Advertisement
एनडीए के भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, महागठबंधन से लालू प्रसाद के समधी चन्द्रिका राय राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। सारण में छह विधानसभा क्षेत्र- छपरा , गरखा सु. मढ़ौरा, अमौर, परसा एवं सोनपुर विधानसभा क्षेत्र आते हैं। भाजपा प्रत्याशी को जीताने के िलएस राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं बिहार भाजपा के सभी मंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जदयू के सभी कार्यकर्ता एवं दिल्ली के भाजपा टीम गांव- गांव जाकर भाजपा को वोट देने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।
छपरा के नगर पालिका चौक पर भाजपा कार्यालय चल रही है। एक बांस की दूरी पर महागठबंधन क मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय के आवास पर है। चुनावी भाषण से पूरे नगर पालिका मंत्रमुग्ध हो चुका हैं। वहीं नगरपालिका के सामने चाय दुकान पर महागठबंधन के कार्यकत्र्ता एवं कॉफी हाउस होटल के पास अपने प्रत्याशिी को जीताने के लिए बैठक करते हैं। वहीं पंजाब केसरी के संवाददाता गरखा, अमनौर, गांव में जाकर पूछा तो लोगों का कहना है कि हमलोग मोदी के नाम पर राजीव प्रताप रूडी को वोट देते हैं लेकिन रूडी के पास समय नहीं है कि सारण क्षेत्र में घुम सकें।
उन्हें दिल्ली से फुर्सत मिलता नहीं मगर छपरा में धररना प्रदर्शन में शामिल होते हैं देखना को मिला। उन्होंने कहा कि छपरा का मुख्य लड़ाई यदूवंशी एवं क्षत्रिय समाज में है। दलित समुदाय के लोगों ने बताया कि हमलोगों का आरक्षण समाप्त किया जा रहा है इसलिए हमलोग भाजपा विरोधी हैं। अल्पसंख्यक लोगों ने बताया कि मोदी जी बड़े बड़े योजनाएं अल्पसंख्यकों के िलए तीन तलाक ममाला लेकर आये। इस पर बहुत महिलाओं ने कहा कि जब तक समााजिक सदभावना नहीं बदलेगा तब तक तीन तलाक से हमें कोई फायदा नहीं।
मिला जुलाकर तीन तलाक को लेकर आपस में लड़ाई बंट़ जात है। यदूवंशी समाज ने छपरा के एनएण्च पर कहा कि एनएच का कार्य बहुत दिनों से चल रहा है लेकिन बन नहीं पाया। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद की धरती दारोगा प्रसाद राय की धरती यदूवंशी को मुख्य भूमिका रही कि यहां कि यदूवंशियों को जीताकर संसद भेजेे। उन्होंने कहा कि 2014 की मोदी लहर में राजीव प्रताप रूडी भी निकल गये लेकिन इस बार दूसरी हवा आतुर हो गयी है।
उन्होंने कहा कि बड़े नेता भ्रष्टचार में फंसे हुए है जब जगन्नाथ मिश्र जी को उसी मामले में बेल में मिल सकती है तो लालू प्रसाद को नहीं। क्या लालू प्रसाद दलित पिछडों के मसीहा इसलिए इन्हें जेल की यातनाएं झेलनी पड़ रही है। सारण लोकसभा क्षेत्र ऐतिहासिक क्षेत्र रहा है। यहां पर 1974 के मसीहा लोकलाकय जजयप्रकाश नारायक क।धरती रही है। सारण क्षेत्र में 2014 एवं 2019 में युवा वर्ग खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। प्रतिपक्ष केनेता तेजस्वी यादव उपेन्द्र कुशवाहा, जीतन राम मंांझी एवं मुकेश सहनी भी महागठबंधन पत्याशी को जीताने के लिए चुनावी अभियान चलया।
पिछले दिन तेजस्वी यादव गरखा से लेकर चन्द्रिका राय के समर्थन में गरखा से लेकर छपरा तक रोड शो किया। विकास पर हावी है जाति समीकरण। मुख्य लड़ाई है यदूवंशी और क्षेत्रीय में। चनिद्रका राय के जीताने के लिए यादव, मुस्लिम, कुशवाहा, साहनी और दलित समुदाय के लोग अंदरखाने में जीताने की कोशिश कर रहे हैं। राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में सारण के राजपूत, ब्राह्मण, कायस्थ, भूमिहार, कुर्मी, कुशवाहा, के लोग भी इनके समर्थन में हैं। सारण क्षेत्र में यादव 23, राजपूत 24, वैश्य 13, मुस्लिम 6, बाकी सवर्ण की 10 प्रतशत, ।
– जेपी चौधरी
Advertisement