Kundali Bhagya की इस एक्ट्रेस को Bigg Boss के मेकर्स ने भेजा ऑफर, जाने कौन-कौन है लिस्ट में शामिल?
सलमान खान (Salman Khan) का सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 ) एक बार फिर सुर्खियों में है और फैंस इसके प्रीमियर (Premiere) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर बार की तरह इस सीजन में भी कई बड़े और पॉपुलर चेहरों को अप्रोच किया गया है, लेकिन अभी तक मेकर्स ने किसी भी नाम की ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है। यही सस्पेंस फैंस की धड़कनें बढ़ा रहा है। खबरों की मानें तो टीवी की सबसे मशहूर बहू श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) को शो के लिए मोटी फीस ऑफर की गई है। अगर वह हां कहती हैं, तो ये सीजन का सबसे बड़ा धमाका होगा। इतना ही नहीं, उनके ऑन-स्क्रीन पार्टनर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) को भी अप्रोच किया गया है। इसके अलावा धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma), सिंगर श्रीराम चंद्रा (Sreerama Chandra) , हुनर हाली (Hunar Hali) और अपूर्वा मुखीजा (Apoorva Mukhija) के नाम भी चर्चा में हैं। क्या इस बार बिग बॉस (Bigg Boss) का घर अब तक का सबसे बड़ा मनोरंजन और कंट्रोवर्सी पैकेज साबित होगा?
प्रीमियर की तारीख करीब
सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस साल के सबसे चर्चित टीवी शोज़ में से एक बनने वाला है। जैसे-जैसे शो के प्रीमियर की तारीख करीब आ रही है, इससे जुड़े अपडेट्स फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा रहे हैं। मेकर्स की तरफ से अभी तक शो की ऑफिशियल डेट कंफर्म नहीं हुई, लेकिन माना जा रहा है कि इसका प्रीमियर अगस्त 2025 में होगा।
श्रद्धा आर्या को मिला बिग बॉस 19 का ऑफर
नए सीजन से जुड़ी सबसे बड़ी खबर है टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को अप्रोच किया जाना। श्रद्धा, जो ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता अरोड़ा के रोल से घर-घर में मशहूर हुईं, अब इस शो के जरिए रियलिटी टीवी की दुनिया में कदम रख सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने श्रद्धा को शो में शामिल होने के लिए काफी मोटी फीस ऑफर की है। श्रद्धा ने पिछले साल दिसंबर 2024 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, और अब वह शो को लेकर विचार कर रही हैं।
धीरज धूपर की वापसी की चर्चा
श्रद्धा आर्या से पहले, मेकर्स ने ‘कुंडली भाग्य’ के पॉपुलर एक्टर धीरज धूपर को भी बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया था। धीरज और श्रद्धा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, और मेकर्स चाहते हैं कि यह जोड़ी एक बार फिर बिग बॉस हाउस में नजर आए। धीरज को पिछले साल बिग बॉस 18 के लिए भी अप्रोच किया गया था, लेकिन उस समय उन्होंने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से ऑफर ठुकरा दिया था। हालांकि, इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि वह शो में शामिल हो सकते हैं।
इन सेलिब्रिटीज को भी किया गया अप्रोच
श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर के अलावा, मेकर्स ने कई और बड़े नामों को इस सीजन के लिए अप्रोच किया है। जिन लोगों को कंफर्म लिस्ट में माना जा रहा है, उनके नाम हैं – धनश्री वर्मा (फेमस डांसर और युजवेंद्र चहल की पत्नी), सिंगर श्रीराम चंद्रा, टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा। हालांकि, अभी तक इन नामों की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।
फैंस की उत्सुकता और शो की तैयारी
‘बिग बॉस’ का हर सीजन अपनी कंट्रोवर्सी और रोमांचक कंटेंट के लिए मशहूर रहा है, और फैंस को इस बार भी नए चेहरे और दिलचस्प ट्विस्ट का इंतजार है। अगर श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर की जोड़ी शो में नजर आती है, तो यह दर्शकों के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं होगा।