Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rati Pandey को Bigg Boss के मेकर्स ने भेजा ऑफर, कभी हिटलर बन तो कभी सादगी से जीत चुकीं दिल

08:42 AM Jul 23, 2025 IST | Tamanna Choudhary

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रति पांडे (Rati Pandey) को सलमान खान ( Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ के लिए अप्रोच किया गया है। खुद रति ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें कई सालों से ‘बिग बॉस’ का ऑफर मिल रहा है और इस सीजन के लिए भी हाल ही में मेकर्स ने उनसे बात की थी। हालांकि, उन्होंने अब तक ये साफ नहीं किया है कि वो इस बार शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं। इतना जरूर कहा जा रहा है कि अगर रति (Rati Pandey) शो में एंट्री लेंगी, तो उनका एग्रेसिव अंदाज घर के माहौल में तड़का लगा सकता है। इसके साथ ही रति ने खुलासा किया कि उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी’ का भी कई बार ऑफर आया है। मेकर्स उन्हें अपने शो में देखना चाहते हैं क्योंकि रति न केवल मजबूत इमोशंस के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनका एग्रेसिव और बोल्ड नेचर भी ऑडियंस को खूब पसंद आता है।

रति पांडे कौन हैं?

रति पांडे (Rati Pandey) टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में रियलिटी शो ‘आइडिया जी सिनेस्टार्स की खोज’ से की थी। इसके बाद उन्होंने CID और ‘रात होने को है’ जैसे हॉरर शोज में काम किया। हालांकि, रति को असली पहचान लीड रोल्स से मिली। उन्होंने ‘हर घर कुछ कहता है’ और ‘शादी स्ट्रीट’ में काम किया, लेकिन उन्हें असली फेम मिला था ‘मिले जब हम तुम’ से।

Advertisement
इस सीरीयल से बनी स्टार

‘मिले जब हम तुम’ की नूपुर बनीं स्टार

‘मिले जब हम तुम’ में रति पांडे (Rati Pandey) ने नूपुर का किरदार निभाया था, जो गांव से शहर आई एक हंसमुख और चुलबुली लड़की थी। नूपुर की लव स्टोरी और उसका मजाकिया अंदाज फैंस को इतना पसंद आया कि रति रातोंरात स्टार बन गईं। इस शो ने उनके करियर को नई उड़ान दी और वह टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हो गईं।

इस रोल ने बदली इमेज

‘हिटलर दीदी’ ने बदली इमेज

2011 में रति (Rati Pandey) का शो ‘हिटलर दीदी’ आया, जिसने उनकी इमेज पूरी तरह बदल दी। इस शो में उन्होंने एक सख्त और गुस्सैल लड़की का किरदार निभाया, जिसे उसकी फैमिली ही सब कुछ मानती है लेकिन अक्सर उसका गुस्सा आसपास के लोगों पर निकलता रहता है। कहानी में ट्विस्ट तब आया जब वह अपने किराएदार से प्यार कर बैठती है।यह शो भी सुपरहिट रहा और रति का एग्रेसिव व मजबूत इमोशनल एक्टिंग स्किल लोगों को खूब पसंद आया।

रति की वेब सीरीज और टीवी रिटर्न

‘हिटलर दीदी’ के बाद रति (Rati Pandey) कई शोज और रियलिटी शोज में नजर आईं, लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं मिली, जो पहले मिली थी। रति (Rati Pandey) ने वेब सीरीज में भी काम किया और अब फैंस को उम्मीद है कि ‘बिग बॉस 19’ के जरिए वो फिर से सुर्खियों में आ सकती हैं।

‘बिग बॉस’ में बनेंगी स्ट्रॉन्ग ओपिनियन

‘बिग बॉस’ में रति का होगा एग्रेसिव अंदाज

रति पांडे (Rati Pandey) अपने बोल्ड और स्ट्रॉन्ग ओपिनियन के लिए जानी जाती हैं। अक्सर वो अपनी बात इतनी बेबाकी से रखती हैं कि सामने वाले को जवाब देना मुश्किल हो जाता है। अगर वो ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनती हैं, तो उनके एग्रेसिव और स्ट्रेटफॉरवर्ड नेचर से घर में तगड़े झगड़े देखने को मिल सकते हैं। अब देखना ये है कि क्या रति इस ऑफर को एक्सेप्ट करती हैं और सलमान खान के शो में एंट्री लेकर फैंस को एंटरटेन करेंगी या फिर एक बार फिर इस ऑफर को ठुकरा देंगी।

Advertisement
Next Article