पुरुष का छलका दर्द, बोला-मेरी पत्नी की जगह नीतीश बाबू ने ली! बिहार में आइडेंटिटी कार्ड पर मचा बवाल
बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान के विरोध में महागठबंधन द्वारा बुधवार को प्रदर्शन किया गया. इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा मधेपुरा के एक अजीबोगरीब मामले की रही, जिसमें एक महिला के वोटर कार्ड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगी हुई मिली.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मधेपुरा के जयपालपट्टी मोहल्ले के निवासी चंदन कुमार ने दावा किया कि उनकी पत्नी के नए वोटर आईडी कार्ड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर छपी हुई है. चंदन का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी के पुराने वोटर कार्ड में कुछ बदलाव के लिए आवेदन किया था. करीब ढाई महीने पहले पोस्ट ऑफिस से नया वोटर कार्ड मिला, जिसमें नाम और बाकी जानकारी तो सही थी, लेकिन फोटो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की थी.
बीएलओ ने दी चुप रहने की सलाह
चंदन कुमार का कहना है कि जब उन्होंने यह गड़बड़ी देखी, तो तुरंत संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के पास शिकायत लेकर पहुंचे. लेकिन उन्हें सलाह दी गई कि इस मामले को किसी के सामने न लाएं. चंदन ने सवाल उठाया कि सामान्य गलती में किसी और आम व्यक्ति की फोटो लग सकती है, लेकिन एक राज्य के मुख्यमंत्री की फोटो किसी आम महिला के कार्ड पर लगना बहुत गंभीर लापरवाही है. उन्होंने इसे सिस्टम की बड़ी भूल बताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
वोटर कार्ड बनाने में किसकी गलती?
चंदन का कहना है कि यह गलती वोटर आईडी बनाने वाली एजेंसी या कर्मचारी की लापरवाही का नतीजा है. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की लापरवाहियां होती रहीं, तो भविष्य में और भी बड़े स्तर पर गलतियां हो सकती हैं. उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
प्रशासन की सफाई
मधेपुरा के उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वोटर कार्ड कर्नाटक से बनकर आते हैं. अगर किसी मतदाता के पहचान पत्र में गलती हो गई है, तो वह फॉर्म-8 भरकर एसडीओ कार्यालय में जमा कर सकते हैं या ऑनलाइन सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद जरूरी सुधार कर दिए जाएंगे.