सेवा समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया अमर शहीद लाला जगत नारायण जी का बलिदान दिवस
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे, हर बरस मेले।
वतन पर मिटने वालों का,
बाकी यही निशां होगा।।
पंजाब केसरी समाचार पत्र के संस्थापक, अमर शहीद लाला जगत नारायण जी का बलिदान दिवस, सेवा समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें पंजाब केसरी दिल्ली की सीएमडी एवं वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा, पंजाब केसरी के डायरेक्टर श्री आदित्य नारायण चोपड़ा-सोनम चोपड़ा, श्री अर्जुन चोपड़ा-सना चोपड़ा, श्री आकाश चोपड़ा-राधिका चोपड़ा, मास्टर आर्य वीर, आर्यन, अभीर चोपड़ा ने भी स्वतन्त्रता सेनानी लाला जगत नारायण जी को पुष्पांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस ऐतिहासिक अवसर पर दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि वरिष्ठï नागरिक केसरी क्लब हर वर्ष बुजुर्गों को आर्थिक सहायता व आवश्यक सामग्री देकर उन्हें नई ऊर्जा प्रदान करता है। जीवन को आगे बढ़ाने का साहस मिलता है। यही मानवता की सेवा ही सच्ची पूजा है जो मैं यहां देख रहा हूं। महान स्वतंत्रता सेनानी लाला जगत नारायण की स्मृति में पंजाब केसरी परिवार व समाजसेवियों की ओर से सैकड़ों जरूरतमंद बुजुर्गों को आर्थिक सहायता, आवश्यक सामग्री देकर जिस प्रकार योगदान दिया जा रहा है तथा नेत्र जांच शिविर में सुविधाएं दी गई हैं, वह अनुपम हैं। वहीं विधायक, तिलक राम गुप्ता ने कहा-वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब व चौपाल के माध्यम से बुजुर्गों, महिलाओं को सशक्त व ऊर्जावान बनाया जा रहा है यह सेवाएं समाज के लिए प्रेरणादायी हैं। आर्थिक सहायता कार्यक्रम में ंडॉ. शकील सैफी (चेयरमैन वल्र्ड पीस हार्मनी एवं सीईओ सैफी हॉस्पिटल्स), अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव एसोसिएशन के प्रमुख व शिक्षाविद् डॉ. वेद प्रकाश टंडन, मोटीवेटर पूनम कालरा, समाजसेविका मीना कपूर, राष्ट्र मंदिर के संजय राणा, महाजन प्रोडेक्ट प्राईवेट लि. के प्रमुख शशि महाजन, जगमग शूज के निर्माता अशोक गुप्ता, अग्रसेन अस्पताल के प्रदीप कुमार भैय्या, बलराम गुप्ता व अपार इंडिया के राज कुमार जैन ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर सेवा कार्य किये। जिसमें सैंकड़ों बुजुर्गों को आर्थिक सहायता के रूप व्हील चेयर, छडिय़ां, जूते, दर्दनाशक तेल, फल एवं खाद्यान्न समाग्री उपलब्ध कराई गई। इस सेवा समर्पण दिवस के मौके पर तारा संस्थान के संरक्षक सत्यभूषण जैन के निर्देशन में नि:शुल्क ब्ल्यू कार्डधारी सदस्यों के लिए नेत्र जांच कैम्प लगाया गया, जिसमें बुजुर्गों ने आर्थिक सहायता के साथ आंखों की जांच करवाई दवाई व चश्में भी वितरित किये गए। शहीदी दिवस पर 'पंचमहायज्ञ व प्रेरक गीत' पुस्तक का विमोचन श्रीमती किरण चोपड़ा ने किया। जिसमें आर्य नेता जोगिन्द्र खट्टïर, सुनील बत्रा, अजय चौधरी, वीणा चौधरी, पत्रकार चन्द्रमोहन आर्य, स्पोट लाईट कम्यूनिकेशन के प्रमुख जय सिंह कटारिया, मनोहर लाल खेड़ा सहित गणमान्य समाजसेवी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम कोसफल बनाने में पंजाब केसरी के वालंटियरों व वरिष्ठï नागरिक केसरी क्लब के सभी शाखाध्यक्षों का भी योगदान सराहनीय रहा।
- चन्द्रमोहन आर्य एवं उमेश महतो