सौतेली मां के साथ फरार हुआ नाबालिग बेटा, कर ली कोर्ट मैरिज, पिता बोला- कब प्यार हुआ पता नहीं चला
नूंह : हरियाणा के नूंह जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग युवक अपनी ही सौतेली मां के साथ घर से फरार हो गया। मामला इतना असामान्य है कि स्थानीय लोग भी हैरान हैं। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और बेटा उसके घर से गहने, नकदी और कीमती सामान लेकर भागे और बाद में उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली।
18 साल पहले हुई थी पहली शादी, दूसरी शादी से थी एक बेटी
घटना नूंह के बासदल्ला गांव की है। यहां रहने वाले रामकिशन पुत्र कन्हैया की पहली शादी लगभग 18 साल पहले फिरोजाबाद की एक महिला से हुई थी, जिससे उन्हें एक बेटा हुआ। कुछ साल बाद पत्नी का निधन हो गया। इसके बाद रामकिशन ने करीब तीन साल बाद सोहना की रहने वाली एक महिला से दूसरी शादी की। इस दूसरी शादी को 15 साल हो चुके थे और इस दंपति की एक बेटी भी है।
सौतेली मां और बेटे के बीच पनपा ‘प्रेम’
कुछ समय पहले रामकिशन का पहली पत्नी से जन्मा बेटा किसी तरह अपने पिता का पता लगाकर पुन्हाना पहुंचा और पिता व सौतेली मां के साथ तीन महीने तक रहा। इस दौरान, पिता को भनक तक नहीं लगी और बेटे तथा सौतेली मां के बीच गहरे संबंध बन गए। आरोप है कि दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली और जाते-जाते ₹30,000 नकद, सोने-चांदी के जेवर, जिनमें पायजेब, कुंडल, हाथ फूल और तगड़ी शामिल हैं, साथ ले गए।
3 महीने से भटक रहा है पीड़ित पिता
रामकिशन अब तीन महीने से पुलिस और प्रशासन के चक्कर काट रहा है। उसका कहना है कि पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। थक-हारकर उसने सीएम विंडो के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने मीडिया से बातचीत में कहा, “पहले मेरा बेटा अपनी मां के पैर छूता था, लेकिन कब उनके बीच प्यार हो गया, पता ही नहीं चला। अब दोनों मेरी जिंदगी बर्बाद कर चले गए।”
पुलिस की जांच जारी
पुलिस का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और जांच चल रही है। कानून विशेषज्ञों के अनुसार यदि लड़का नाबालिग साबित होता है, तो यह पोस्को एक्ट सहित कई धाराओं में संगीन अपराध बन सकता है।