देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Lord Ram AI Viral Video : अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा भव्य रूप से की गई। देश में सभी लोगों ने 22 जनवरी को एक त्योहार की तरह मनाया। देश भर में दिवाली जैसा माहौल दिखाई दिया तो वही प्रभु राम के जयकारे से पूरा देश गूंज उठा। उद्घाटन में प्रधानमंत्री भी शामिल हुए और लोगों ने भगवान राम का बहुत उत्साह और उमंग से स्वागत भी किया। लेकिन (Lord Ram AI Viral Video) फिलहाल सभी लोग सबसे ज्यादा उत्साहित हैं रामलला की मूर्ति को लेकर जिसके दर्शन प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले लोगों को दिखाई गई।
Now who did this? 🤩🙏 #Ram #RamMandir #RamMandirPranPrathistha #RamLallaVirajman #AyodhaRamMandir #Ayodha pic.twitter.com/2tOdav7GD6
— happymi (@happymi_) January 22, 2024
Courtsey : वीडियो को एक्स पर @happymi_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
भगवान राम की बाल रूप वाली मूर्ति बेहद ही खूबसूरत और मंत्रमुग्ध (Lord Ram AI Viral Video) करने वाली हैं। 51 इंच बड़ी इस मूर्ति की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई। लेकिन फिर सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो दिखाई दिया जिसे देख सबकी आँखें खुली रह गई। इस मनमोहक वीडियो में मूर्ति अपनी आंखें घुमा रही थी और रामलला अपनी पलकें झपकाते भी नजर आ रहे थे। यह बिल्कुल वास्तविक लग रहा था और लोगों को इसे देख सिर्फ हैरानी हो रही थी क्योंकि ये वीडियो (Lord Ram AI Viral Video) सच में बेहद ही आकर्षक करने वाला हैं। प्रभु राम के एक्सप्रेशन इस वीडियो में बेहद ही लाजवाब और मन मोह लेने वाले थे।
जब लोगों ने पहली बार इस वीडियो को देखा तो हैरान रह गए। वे जो देख रहे थे उस पर उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था। लेकिन इससे पहले कि आप बहुत ज्यादा सोचना शुरू करें या भ्रमित हो जाएं, हम आपको इसके पीछे की वास्तविक सच्चाई समझाते हैं। यह वीडियो असल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Lord Ram AI Viral Video), जिसे AI भी कहा जाता है, का इस्तेमाल करके बनाया गया था।
जब बहुत से लोगों ने पहली बार यह वीडियो (Lord Ram AI Viral Video) देखा तो वे बिल्कुल दंग रह गए और उन्हें पता ही नहीं चला कि असल में ये हो क्या रहा है। यह वीडियो काफी वायरल हो गया है और इसे अब तक 1.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसे एक्स के @happymi_ नाम के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया था। वीडियो (Lord Ram AI Viral Video) पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है- हमारे रामलला और भी अधिक मासूम और दिव्य लग रहे हैं। इसे शेयर करने के लिए धन्यवाद।