Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

160 KM/H की स्पीड वाली पहली रैपिड ट्रेन का नाम होगा Namo Bharat, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

09:46 PM Oct 19, 2023 IST | R.N. Mishra

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली रैपिड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। भारत की पहली रैपिड ट्रेन दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का नामकरण हो गया है। अब इस रैपिड ट्रेन ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा। PM नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता खंड का उद्घाटन करेंगे। प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को साहिबाबाद और दुहाई डिपो को जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

इस अवसर PM नरेंद्र मोदी एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे और इसके बाद में बेंगलुरु मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे के दो हिस्सों का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ ने कहा कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का 17 किलोमीटर लंबा प्राथमिकता खंड का उद्घाटन किया जाएगा। गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों के माध्यम से साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ेगा। बता दें कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला पीएम मोदी ने 8 मार्च, 2019 को रखी थी। पीएमओ ने कहा कि नए विश्व स्तरीय परिवहन बुनियादी ढांचे के निर्माण के माध्यम से देश में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बदलने के उनके दृष्टिकोण के अनुरूप आरआरटीएस परियोजना विकसित की जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विकास के लिए कुल आठ आरआरटीएस कॉरिडोर की पहचान की गई है, जिनमें से तीन कॉरिडोर को चरण- I- दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, दिल्ली-पानीपत और दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर में लागू करने के लिए प्राथमिकता दी गई है। वहीं, पीएमओ ने कहा कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है और यह गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर के शहरी केंद्रों के माध्यम से एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article