Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भतीजे द्वारा जायदाद के चक्कर में कुंवारे ताया का कत्ल

NULL

03:04 PM Apr 26, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-महिलकलां : बीती रात बरनाला के पुलिस स्टेशन टलेवाल के नजदीक पड़ते गांव संदेवाल में भतीजे द्वारा अपने ही बाप के बड़े भाई के कत्ल करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान भोला सिंह, पुत्र गुरनाम सिंह के तौर पर हुई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी गुरूसेवक सिंह निका ने अपने ही ताया भोला सिंह के सिर पर क्रिकेट का बैट मारकर हत्या की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भोला सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के पंच जीत सिंह ने बताया कि ताया -भतीजा तूडी का काम करते थे। जबकि भोला सिंह की शादी नहीं हुई थी और उसने अपने हिस्से ही समस्त जमीन-जायदाद की वसीयत भी अरोपी भतीजे गुरूसेवक सिंह निक्का के नाम ही कर रखी थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी, भोला सिंह पर दबाव डाल रहा था कि वह अभी जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम सरकारी रिकार्ड में दर्ज करवाएं। जीत सिंह के मुताबिक ताया-भतीजा के मध्य जमकर तकरार हुआ था और गुरूसेवक सिंह ने गुस्से में आकर भोला सिंह के सिर पर लकड़ी का बैट उसके सिर पर मार दिया, जिससे भोला सिंह मौके पर ही तड़पते हुए इस संसार को अलविदा कर गया। महलकलां के पुलिस कप्तान जसबीर सिंह ने बताया कि मृतक के वारिसों के बयान के आधार पर मामला दर्ज हो गया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article