'वोटर लिस्ट में जितने नाम बचे हैं, उतने ही लोग नीतीश को हटाने के लिए काफी', Prashant Kishor का बड़ा इशारा
Prashant Kishor: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सोमवार को कैमूर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद जिनके नाम काटे जाएंगे और जितने बच जाएंगे, वही लोग भाजपा, नीतीश कुमार और लालू यादव को हटाने के लिए काफी हैं।
एसआईआर मुद्दे पर क्या कहा?
उन्होंने (Prashant Kishor) मीडिया से बातचीत में एसआईआर के मुद्दे पर कहा, "हम लोग पहले ही कह चुके हैं कि जिन लोगों का नाम काटा जा रहा है, वह कहीं न कहीं भाजपा और जदयू, जो सत्ताधारी दल हैं, उनको डर दिखा रहा है। इनको मालूम है कि समाज में जो गरीब और वंचित हैं, जो व्यवस्था से सताए गए हैं, जो प्रवासी मजदूर हैं, ऐसे लोग व्यवस्था से नाराज हैं। इसलिए सरकार डरी हुई है। उन्हें मालूम है कि अगर ये लोग वोट करेंगे तो हारेंगे, इसलिए इनका नाम काटा जा रहा है।"
चुनाव आयोग को नागरिकता तय करने का अधिकार नहीं
उन्होंने (Prashant Kishor) यह भी कहा कि हम लोगों का ऐसा मानना है कि अंत में चुनाव आते-आते करीब-करीब सारे लोग वोट दे पाएंगे, क्योंकि, चुनाव आयोग को नागरिकता तय करने का अधिकार नहीं है। अंत में सभी लोग अपने आधार कार्ड पर अपना वोट कर पाएंगे। उन्होंने कहा, "मान लीजिए गलती से कुछ नाम कट भी गए, तो मैं आपको बता रहा हूं, जितने लोगों का नाम होगा, उतने ही लोग भाजपा और नीतीश, लालू को हटाने के लिए काफी हैं। उसके लिए कोई चिंता की बात नहीं है, इनका जाना तय है।"
भाजपा और तेजस्वी के बीच नूरा-कुश्ती
उन्होंने (Prashant Kishor) राजद नेता तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड होने को लेकर कहा कि यह भाजपा और तेजस्वी यादव के बीच नूरा-कुश्ती है। इससे बिहार की जनता को कोई मतलब नहीं है। बिहार की जनता को इससे मतलब है कि प्रदेश में शिक्षा और रोजगार की स्थिति सुधरे। तेजस्वी यादव के पास एक कार्ड है या दो कार्ड, यह चुनाव आयोग और तेजस्वी यादव के बीच का मामला है, वह जांच करें। प्रशांत किशोर 'बिहार बदलाव यात्रा' के क्रम में प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में वह कैमूर पहुंचे।
यह भी पढ़ें:Tejashwi Yadav की बढीं मुश्किलें! EPIC नंबर मामले में चुनाव आयोग ने ले लिया बड़ा एक्शन