500 साल पहले ली पगड़ी ना पहनने की शपथ का अब होगा अंत, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन धारण करेंगे अपनी पगड़ियां
Ram Mandir Ayodhya : अयोध्या शहर के आस-पास 115 गांव बसे हैं जहां सूर्यवंशी राजपूत रहते हैं। वे 500 साल बाद अपनी पगड़ी को फिर से धारण करेंगे। इस परंपरा के प्रति सम्मान दिखाने के लिए देशभर के राजपूत समुदाय के लोग इन गांवों में पगड़ियां भेज रहे हैं। हाल ही में सोमवार को खेतड़ी नाम के गांव में एक विशेष कार्यक्रम (Ram Mandir Ayodhya) हुआ जहां उन्होंने एक समारोह किया और वहां पगड़ी भेजी।
खेतड़ी में राजपूत समुदाय के सुरेंद्र सिंह फौजी, उम्मेद सिंह निर्वाण, महिपाल सिंह गाडराटा व कैप्टन सुमेर सिंह ने बताया कि कैसे 500 साल पहले, वहां के राजा ठाकुर गजराज सिंह ने सूर्य कुंड पर इन गांवों के करीबन 9 हजार राजपूत छत्रपों को जमा कर शपथ (Ram Mandir Ayodhya) ली थी कि जब तक रामलला के मंदिर को मुगलों से मुक्त नहीं करवा लेंगे तब तक राजपूती शान की पगड़ी, चमड़े के जूते और छत्र को धारण नहीं करेंगे।
मुगलों के खिलाफ युद्ध भी लड़ा
साथ ही उन्होनें अपनी बेटियों की शादी में मंडप ना लगाने का भी फैसला (Ram Mandir Ayodhya) किया। गजराज सिंह ने मुगल सेना के खिलाफ एक बड़ा युद्ध लड़ा और दुःख की बात है कि कई सैनिक उस युद्ध में शहीद हो गए। उस समय से लेकर आज तक राजा गजराज सिंह की नवीं पीढ़ी भी इस शपथ को निभा रही है और इसका पालन करती आई है। अब अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद ही इन 115 गांवो के सूर्यवंशी राजपूत परिवार (Ram Mandir Ayodhya) अपने पूर्वज गजराज सिंह द्वारा ली गई शपथ के पूरी होने के बाद अपनी पगड़ी धारण करेंगे।
विधिवत हुआ पगड़ी पूजन
राजपूत समाज खेतड़ी में सोमवार को हरडिया हाउस में अयोध्या के सूर्यवंशी (Ram Mandir Ayodhya) राजपूतों के लिए 22 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होने पर उनके पूर्वजों द्वारा 5 सौ वर्ष पूर्व ली गई शपथ को तोड़ने के लिए राजस्थान की आन बान शान की प्रतीक राजपूती पगड़ी समारोह से पहले भेजी गई। इस मौके पर पंडित गोपाल शर्मा ने विधि अनुसार पगड़ी का पूजन करवाया।
इस मौके पर राजपूत करणी सेना के झूंझुनूं जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह फौजी, जिला परिषद सदस्य उम्मेद सिंह निर्वाण, महीपाल सिंह गाडराटा, कैप्टन सुमेर सिंह ,वीर सिंह निर्वाण, सोनू सिंह बंधा की ढाणी, ओमपाल सिंह गाडराटा, राजेंद्र सिंह हरडिया, सूबेदार मदन सिंह, वीर सिंह निर्वाण, अभिमन्यु सिंह तोमर, विशाल सिंह शेखावत, प्रवीण सिंह शेखावत, पवन सिंह, सरजीत सिंह बडाऊ ,अनिल सिंह राठौड़ ,बिरजू सिंह, टिंकू सिंह, ईश्वर सिंह नरूका, सुभाष सिंह सहित अलग-अलग गांव से आए राजपूत समाज (Ram Mandir Ayodhya) के दर्जनों में लोग मौजूद थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।