For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इन यू-ट्यूबर्स की अश्लीलता

आज का जमाना कम्प्यूटर का है और किसी भी सूरत में टैक्नोलॉजी का दुरुपयोग…

11:18 AM Feb 15, 2025 IST | Kiran Chopra

आज का जमाना कम्प्यूटर का है और किसी भी सूरत में टैक्नोलॉजी का दुरुपयोग…

इन यू ट्यूबर्स की अश्लीलता

आज का जमाना कम्प्यूटर का है और किसी भी सूरत में टैक्नोलॉजी का दुरुपयोग करने की इजाजत किसी को भी नहीं होनी चाहिए। सोशल मीडिया ऐसा मंच है जो इंसान से इंसान को जोड़ता है। कल तक अपनी बात एक-दूसरे तक पहुंचाने के​ लिए पोस्टकार्ड तथा इनलैंड लैटर का उपयोग किया जाता था लेकिन आज इनकी जगह सोशल मीडिया ने ले ली है। मोबाइल आपके हाथ में है तो कुछ भी कहा या लिखा हो वो व्हाट्सऐप हो गया। इसके अत्यधिक प्रयोग के बाद अब यू-ट्यूबर सक्रिय हैं, जिनके फालोओवर्स करोड़ों में हैं। इस कड़ी में समय रैना, रणबीर इलाहाबादिया का नाम लें तो इनके करोड़ों प्रशंसक हैं। समय रैना का शो है ‘इं​डिया गोट टैलेंट’ तथा इस शो में रणबीर इलाहाबादिया साहब बैठते हैं और तीसरी यू-ट्यूबर अपूर्वा मखीजा हैं, ये लोग माता-पिता को लेकर बेहद गंदे कमेंट्स करते हैं (जो मैं आपसे शेयर भी नहीं कर सकती) इसमें सैक्स जैसी गंदी बातें करना तथा पर्सनल इच्छाएं बताकर कमेंट करते हुए इन तीनों ने मर्यादा की सारी सीमाएं पार कर दीं। इन अश्लील कमैंट्स पर पूरा देश शर्मसार है। इसके बाद पूरे देश में बवाल मच गया और तीनों समेत लगभग 40 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई। महाराष्ट्र व असम में केस दर्ज हुए तथा इन पर एक्शन की पूरा देश मांग कर रहा है।

हालांकि अपूर्वा मखीजा से तो मुंबई पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है। इस कड़ी में मेरा सुझाव यह है कि यूट्यूब की पॉलिसी को लेकर इन सभी पर एक्शन होना चाहिए। मैंने इस मामले पर पिछले दिनों से मचे बवाल के बीच डिबेट्स भी सुने हैं और यूट्यूब की पॉलिसी बताती है कि अगर कोई कम्यूनिटी गाइड लाइन का उल्लंघन करता है या सैक्सुअल अर्थात गंदी भाषा का इस्तेमाल करता है तो उसकी रिपोर्ट की जा सकती है लेकिन अभी तक इंडियाज गोट टैलेंट शो को बंद नहीं किया गया लेकिन उसके इस मामले में सभी 18 एपीसोड डिलीट करने का आदेश दे दिया गया है। स्पष्ट कर दूं कि ये सभी एपिसोड गंदी बातों वाले थे। महाराष्ट्र पुलिस ने यूट्यूब को इस मामले में सख्त पत्र लिखा है परंतु मेरा मानना है कि कंटेंट पॉलिसी को लेकर एक्शन जितनी जल्दी हो सके वह होना चाहिए। मामला सत्ता के गलियारों तक पहुंच चुका है और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले को संसद की स्थायी समिति में उठाते हुए मांग की है कि इस शो को तुरंत बैन किया जाये।

सारे डिबेट देखने के बाद मैंने जो निष्कर्ष निकाला वह यही है कि समय रैना, रणबीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा जैसे कितने ही लोग लोकप्रियता हासिल करने के लिए अपनी जुबान से गंदी बातें करते हैं। थोड़ी देर के लिए लोग हंसते हैं परंतु जब गंदी बात वायरल होती है तो करोड़ों भावनाएं आहत होती हैं। ऐसे लोगों का जितना ज्यादा हो सके विरोध किया जाना चाहिए। ये लोग अपने चैनल पर तरह-तरह के कॉमेडियन को बुलाते हैं और फिर लोगों का मनोरंजन करने की बात कहते हैं। पिछले दिनों रणबीर इलाहबादिया जब इस शो का हिस्सा बने थे तो उनके गंदे कमेंट्स को लेकर इस कदर बवाल मचा ​िक इन तीनों के फालोवर्स घटने लगे। तीनों की कमाई दो-दो करोड़ रुपये महीने से ज्यादा है। जाने-माने बड़े-बड़े कलाकार जो इनके चैनल पर आते हैं अपना सख्त रिएक्शन दे चुके हैं। भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम विराट कोहली ने खुद को इनके फालोवर्स से हटा लिया है। सोशल म​ीडि​या पर ही लोग यह भी कह रहे हैं ​िक इन यू-ट्यूबर्स की यह पहली गलती है इस​िलए उन्हें माफ कर दिया जाए।

बड़ी बात यह है कि पुलिस अपना काम कर रही है लेकिन सरकार की ओर से इनके खिलाफ इस यूट्यूब चैनल को बंद करने जैसा पग उठाने की लोग सोशल मीडिया पर मांग कर रहे हैं। हालांकि हमारे टैक्नोलॉजी मंत्री अश्विनी वैष्णव बार-बार डीपफेक, एआई के गलत प्रयोग और चैनलों पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियां होने देने पर कड़े एक्शन की बात कही है लेकिन फिर भी लोगों की पहली मांग यही है कि इनके चैनल स्थायी तौर पर बंद करने चाहिए। लोगों ने तो यहां तक कहा है कि इनके ऊपर 50-50 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया जाना चाहिए ताकि कल को ये किसी के बारे में गंदे कमेंट्स न कर सके।

सवाल पैदा होता है कि जिन माता-पिता ने बड़ी कठिनाई से बच्चों को पाला-पोसा, खुद मुश्किलें झेली लेकिन फिर भी बच्चों की सब इच्छाएं चाहे वह अच्छे खान-पान, अच्छे वाहन या अच्छे मोबाइल की थी सब पूरी की और नई पीढ़ी या रणबीर इलाहाबादिया, समय रैना या फिर अपूर्वा मखीजा जैसे लोग उन्हीं के बारे में गंदी बातें करेंगे तो इसे कोई भी सहन नहीं करेगा। वक्त आ गया है कि न सिर्फ नियम सख्त होने चाहिए, बल्कि जितनी जल्दी हो सके अश्लील बयान देने वालों के खिलाफ हाथों-हाथ एक्शन होना चाहिए। लोगों ने राष्ट्रीय महिला आयोग तक बात पहुंचा दी है। गंदी बात और गंदगी को परिवार, समाज या राष्ट्र बर्दाश्त नहीं करेगा। यह संदेश उन लोगों तक तो जाना ही चाहिए जिन्होंने गंदी बात की है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Kiran Chopra

View all posts

Advertisement
×