Veer Pahariya-Tara Sutaria की लव स्टोरी का खुला राज, पोस्ट ने उड़ाए सबके होश!
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) एक बार फिर अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में हैं। जब से उनका और आदर जैन का रिश्ता खत्म हुआ है, तब से उनका नाम लगातार किसी न किसी नए चेहरे से जोड़ा जा रहा है। पहले अरुणोदय सिंह और फिर रैपर बादशाह के साथ उनके लिंकअप की खबरें सामने आईं। लेकिन इन दिनों तारा का नाम सबसे ज्यादा वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) के साथ जोड़ा जा रहा है।
गॉसिप गलियारों में इन दोनों के अफेयर की खबरें जोरों पर हैं। हालांकि, अब तक न वीर और न ही तारा ने इन अटकलों पर कोई प्रतिक्रिया दी है। लेकिन दोनों की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरीज़ ने इन रूमर्स को एक बार फिर हवा दे दी है।
क्या दोनों हैं एक साथ वेकेशन पर
मंगलवार को वीर पहाड़िया Veer Pahariya) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह एक यॉट पर नजर आ रहे थे। उनके पीछे एक बड़ा पहाड़ और समुद्र दिखाई दे रहा था। उन्होंने एक कैजुअल लुक में शर्ट के बटन खुले रखे थे और कैप पहनी हुई थी। कुछ देर बाद ही तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक पहाड़ी और समुद्र का नजारा था। हालांकि तारा ने खुद को तस्वीर में नहीं दिखाया, लेकिन बैकग्राउंड और सेटिंग देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अंदाजा लगाया कि ये वही जगह हो सकती है, जहां से वीर ने अपनी फोटो शेयर की थी।
View this post on Instagram
फैंस का सामने आया रिएक्शन
नेटिजन्स ने दोनों पोस्ट्स की तुलना शुरू कर दी है। कई लोगों का कहना है कि तारा और वीर दोनों एक ही लोकेशन पर हैं, शायद साथ में वेकेशन मना रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो यह तक कह दिया कि दोनों एक ही यॉट पर मौजूद हो सकते हैं, भले ही उन्होंने एक-दूसरे को टैग नहीं किया हो या साथ में तस्वीरें शेयर नहीं की हों।
पहले भी आ चुके साथ नजर
ये पहला मौका नहीं है जब तारा और वीर साथ नजर आए हों। कुछ वक्त पहले लैक्मे फैशन वीक के दौरान दोनों ने साथ में रैंप वॉक किया था, जिसने लोगों का ध्यान खींचा था। इसके बाद दोनों को मुंबई के एक हाई-एंड रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया था। तभी से इन दोनों की डेटिंग की खबरें तेजी से वायरल होने लगी थीं।
कपल के कंफर्मेशन का इंतज़ार
हालांकि, इन अफवाहों पर न तो तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और न ही वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) ने अब तक कोई सफाई दी है। फैंस और मीडिया के बीच लगातार यह सवाल बना हुआ है कि क्या यह रिश्ता सच है या सिर्फ सोशल मीडिया की अटकलें? अब देखना होगा कि क्या दोनों आने वाले दिनों में इन चर्चाओं पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं। फिलहाल तो उनकी पोस्ट्स ने एक बार फिर इन रूमर्स को ट्रिगर कर दिया है और फैंस उत्सुकता से किसी कन्फर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सर्कल ऑफ शक में पलटेगा खेल, The Traitors के फिनाले से पहले शो से बाहर हुई ये Strong कंटेस्टेंट