For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

BJP छोड़ रहे नेताओं को पार्टी ने दी नसीहत, SP को बताया डूबती नाव, 'अंधकार' की तरफ जाने से होगा नुकसान

भाजपा का साथ छोड़कर सपा की तरफ जाने वाले नेताओं को नसीहत देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे डूबती हुई नांव पर सवार होने जा रहे हैं और इससे उनका नुकसान ही होगा।

12:46 PM Jan 13, 2022 IST | Desk Team

भाजपा का साथ छोड़कर सपा की तरफ जाने वाले नेताओं को नसीहत देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे डूबती हुई नांव पर सवार होने जा रहे हैं और इससे उनका नुकसान ही होगा।

bjp छोड़ रहे नेताओं को पार्टी ने दी नसीहत  sp को बताया डूबती नाव   अंधकार  की तरफ जाने से होगा नुकसान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी (सपा) की तरफ जाने वाले नेताओं को नसीहत देते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि वे डूबती हुई नांव पर सवार होने जा रहे हैं और इससे उनका नुकसान ही होगा। भाजपा के बड़े ब्राह्मण चेहरे और योगी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा की तुलना अंधकार से करते हुए पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अंधकार की ओर जाने वाले जब अंधकार में डूबेंगे तब उन्हें सूर्य रूपी भाजपा के प्रकाश की याद आएगी।
Advertisement
स्वामी मौर्य के इस्तीफे के बाद से शुरू हुआ विधायकों का BJP छोड़ने का सिलसिला 
दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद भाजपा विधायकों के पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। नाराज नेताओं को मनाने की पुरजोर कोशिश के बावजूद भाजपा को बहुत ज्यादा कामयाबी मिलती दिखाई नहीं दे रही है। बुधवार को प्रदेश सरकार के एक और मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी सरकार से इस्तीफा दे दिया।
पार्टी के कई नेता छोड़ सकते मजधार में BJP का साथ 
Advertisement
ऐसे में भाजपा को इसका अहसास हो चुका है कि पार्टी के कई अन्य विधायक भी पार्टी का साथ छोड़ने वाले हैं। पिछली बार अन्य दलों से आए जिन लोगों का टिकट पार्टी इस बार काटने जा रही है, उनका भी पार्टी छोड़ना तय ही माना जा रहा है। यही वजह है कि भाजपा के दिग्गज नेता अब पार्टी छोड़ कर जाने वाले नेताओं को सार्वजनिक रूप से नसीहत देते नजर आ रहे हैं।
डिप्टी CM केशव मौर्य ने दारा सिंह चौहान को दी नसीहत
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देने वाले दारा सिंह चौहान को नसीहत देते हुए ट्वीट कर कहा , परिवार का कोई सदस्य भटक जाये तो दुख होता है जाने वाले आदरणीय महानुभावों को मैं बस यही आग्रह करूंगा कि डूबती हुई नांव पर सवार होनें से नुकसान उनका ही होगा। बड़े भाई दारा सिंह जी आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करिये।
BJP ने SP को बताया अंधकार
उत्तर प्रदेश के दिग्गज ब्राह्मण नेता और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने भाजपा को सूर्य और सपा को अंधकार बताते हुए ट्वीट कर कहा, भाजपा वह सूर्य है जिसने गरीब, पीड़ित, शोषित, वंचितों और प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार, गुंडाराज रूपी अंधकार को मिटाकर विकास व जनसेवा नीति के प्रकाश का उदय किया है। अंधकार की ओर जाने वाले जब अंधकार में डूबेंगे तब सूर्य रूपी भाजपा के प्रकाश की याद आयेगी।

UP चुनाव: स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से BJP में बना भगदड़ का माहौल, 7वें विधायक ने छोड़ा साथ

Advertisement
Author Image

Advertisement
×