मामूली सी बात पर मंडप बना अखाड़ा, जमकर बरसे लात घूसे
Wedding Fight Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लखनऊ का है। वीडियो किसी धर्मशाला का है। जहां घराती और बाराती आपस में इस कदर भिड़े कि चंद मिनट में (Wedding Fight Video) शादी का मंडप अखाड़े में बदल गया। वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरानी में है और कमेंट कर इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।
शादी में छिड़ा युध्द
शादी में अक्सर लोग मोज-मस्ती करते दिखते हैं। घराती जहां मिलकर मंडप को अच्छे से सजाने में लगे रहते हैं तो वहीं बराती इन सभी व्यवस्थाओं का आनंद के साथ लुत्फ उठाते नजर आते हैं। हालांकि कई बार शादी में कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देखकर (Wedding Fight Video) लोग काफी हैरान हो जाते हैं। वास्सव में बात बहुत छोटी सी होती है लेकिन कुछ सेकंड में ही हाथ से निकल जाती है और मंडप अखाड़े में बदल जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों भी लोगों के बीच चर्चा में है।
दोनों पक्षों के बीच चली कुर्सियां
मामला को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि ये घटना लखनऊ के अमीनाबाद इलाके में स्थित एक धर्मशाला की है। दरअसल किसी बात को लेकर वर और वधू पक्ष में हंगामा शुरू हो गया। देखते ही देखते बात (Wedding Fight Video) इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच कुर्सियां चलनी शुरू हो गई में हाथ-पैर चलाने की नौबत आन पड़ी। जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं।
Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @SabirSh4872344 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में घराती और बराती आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं। उनमें से कई लोग इन्हें छुड़ाने की कोशिश भी कर रहे हैं लेकिन लड़ने वालों को इससे कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है। कई लोग वहां से भागने की कोशिश कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो इस मारपीट को बढ़ावा दे रहे हैं। इस मारपीट के पीछे की वजह भी हैरान कर देने वाली है। इसको लेकर दावा ये किया जा रहा है कि धर्मशाला में मेहमानों के लिए खाना कम पड़ गया था। जिस कारण (Wedding Fight Video) आपस में मेहमान भिड़ गए। इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे सैकड़ों लोग देख और लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ शादी में इस तरीके से कौन लड़ता है भाई। इसके अलावा और भी कई लोगों ने कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।