Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आरक्षण की आड़ में वारदात करने वाले भाजपा के ही लोग

NULL

10:47 AM Aug 23, 2017 IST | Desk Team

NULL

झज्जर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने सूबे के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ किए जाने पर हुड्डा को नसीहत दी है और कहा है कि नेता जी को ऐसे बयान से बचना चाहिए। यहां बेरी में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम मेंं शिरकत करने के लिए जाते हुए तंवर ने हुड्डा का नाम लिए बगैर कहा कि पार्टी के किसी भी नेता को ऐसा कोई भी बयान नहीं देना चाहिए जिससे कि पार्टी कमजोर होती हो। उन्होंने यह भी कहा कि वैसे तो पुरानी कहावत भी है कि जो जैसा बीज बोएगा उसे वैसा ही काटना पड़ेगा। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक द्वारा गत दिवस प्रदेश सरकार के दो जाट मंत्रियों पर सरकार को अस्थिर कर स्वयं सीएम बनने के प्रयास करने वाले बयान पर तंवर ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि आरक्षण की आड में वारदात करने वाले भाजपा के ही लोग है।

25 अगस्त को डेरा प्रमुख राम रहीम के मामले को लेकर अदालत द्वारा सुनाए जाने वाले निर्णय पर तंवर ने कहा कि वैसे तो यह मामला अदालत में विचाराधीन है और उनका इस मामले मेंं टिप्पणी करना नही बनता लेकिन कांग्रेस को उम्मीद है कि इस मामले में कोर्ट का फैसला अच्छा ही आएगा। उन्होंने सभी से न्यायपालिका का सम्मान किए जाने की भी बात कही। प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर अपनी बात रखते हुए तंवर ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेवारी सरकार की है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने का प्रयास करेगी।

तंवर ने इस मौके पर प्रदेश व केन्द्र की सरकार को किसान विरोधी बताया और कहा कि किसान विरोधी नीतियों के चलते किसान आत्महत्याएं करने को मजबूर है। देश के अन्दर हर 35 सैकेंड में एक किसान आत्महत्या कर रहा है। उन्होंने स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट को लागू न करने के लिए भी भाजपा सरकार को जिम्मेवार ठहराया। इस मौके पूर्व मंत्री बिजेन्द्र कादयान, प्रदेश महासचिव कुलताज सिंह, कृष्ण एडवोकेट, बिजेन्द्र रंगा, अजीत फौगाट चेयरमैन, एसडीओ नसीब सिंह, रोहित दलाल, सत्यवान दहिया, कप्तान चिमनी, लीला, मंजीत नान्दल, मनोज वशिष्ठ, सुखबीर दुबलधन, ज्ञान डीघल सहित अन्य भी मौजूद रहे।

– संजय भाटिया

Advertisement
Advertisement
Next Article