Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत को कितने प्रधानमंत्री चाहिए यह देश की जनता तय करेेंगे नेता नहीं : PM मोदी

NULL

06:55 PM Apr 02, 2019 IST | Desk Team

NULL

जमुई : बल्लोपुर मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमुई सुरक्षित सीट, नवादा एवं मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के लिए मगही भाषा में कहा मुझे गिद्धौर की दुर्गा माई का दर्शन करने का मौका मिला, गिद्धौर दुर्गा माई की जय। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारे साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, चिराग पासवान तीनों मिलकर देश को आगे बढ़ाने का काम किये है। देश का चौकदार देश के लए सबसे बड़ा हितैषी होता है वह देशहित के लिए लोगों को रास्ता दिखाने का काम करता है न कि अनाप-शनाप बोलते हैं।

जम्मू कश्मीर के उमर अब्दुला के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करे हुए श्री मोदी ने कहा कि कहा कि अब उमर अब्दुल्लाह कहते हैं कि इस देश में दो प्रधानमंत्री चाहिए पहला जम्मू-कश्मीर के लिए और दूसरा भारत के लिए। तो प्रधानमंत्री ने आम जनता से पूछा आप बताइये आपको कितने प्रधानमंत्री चाहिए तो लोगों से जवाब मिला कि नहीं एक ही हमारे भारत देश के लिए प्रधानमंत्री चाहिए। गांव के पढ़े-लिखे एवं अपनढ़ भी दो-दो प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आरक्षण को लेकर कहा कि कांग्रेस देश में भ्रम की राजनीति कर रही है। कांग्रेस में सभी मिलावटी नेता हैं क्योंकि उन नेताओं ने उमर अब्दुल्ला के बयान पर अब तक विरोध नहीं जताया।

कांग्रेस, राजद समेत अन्य पार्टी के नेता क्यों चुप्पी साधे हुए हैं। वोट बैंक बचाने व संवारने के चक्कर में सभी के सामने असलियत है वोट के चलते कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। हमारे देश की जनता वीर जवानों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। लेकिन हिसाब मांगना गलत नहीं। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कह कि जब-जब कांग्रेस केन्द्र की सत्ता में आयी है तब-तब महंगाई एवं नक्सली को बढ़ावा देने का काम किया है। मैं भी देखता हॅू किसमें हिम्मत है कि हमारे भारत को दो टूकड़े कौन करता है, सोंचने वाले सोंचते रहे, लेकिन मेरे रहते उनकी मंशा पूरी न हुई है और होने दूंगा।

दुश्मनों ने पुलवामा हमले में हमारे 40 वीर सैनिकों मारने का काम किया, लेकिन भारत के वीर सपूतों ने भी दुश्मनों के घर में घुसा-घुसा कर मारने का काम किया और इतिहास में पहली बार जोरदार सबक दिया है। मोदी विरोधी लोगों को अब देश के वीर जवानों पर भरोसा नहीं है अब वे वोट बैंक हेतु लाभ-हानी और गुणा भाग करने में लगे लगे हैं। उन्होंने जनसभा से अपील किया किया कि आप हिन्दुस्तान के करतब पर विश्वास करते हैं या पाकिस्तान के करतूत पर तो जवाब मिला करतब पर। एनडीए भारत को मजबूती की ओर ले जाना चाहता है और यूपीए महंगाई एवं नक्सली की ओर।

उन्होंने कहा कि जब-जब एनडीए की सरकार केन्द्र में आयी है महंगाई और नक्सली दोनों मुख्य रास्ते पर आ जाते हैं। एनडीए सरकार ने दलित-पिछड़ों के लिए अनेकों काम किया। कांग्रेस केवल लोगों के बीच दलित आरक्षण को लेकर भ्रम पैदा करना चाहती है। 70 सालों में पिछड़ा आयोग का गठन नहीं हुआ लेकिन जब हमारी सरकार आयी तो पिछड़ा आयोग बनाकर दलित-पिछड़ों को आरक्षण देकर उन्हें शक्ति देने का काम किया एवं संविधान में दर्जा दिया गया। आप बताइये कि कांग्रेस सरकार ने बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के साथ क्या सलूक किया। उन्हें हराने के लिए क्या-क्या नहीं किया, आज के नौजवानों को मालूम नहीं है।

दलित-पिछड़ों के लिए एनडीए सरकार ने सारे काम को जमीन पर उतारा। आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण से ककहरा सीखकर कांग्रेस की गोद में बैठ देश को बरगलाने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उजियारपुर सांसद के नित्यानंद राय, नवादा प्रत्याशी चंदन कुमार, जमुई प्रत्याशी चिराग पासवान, मंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंगल पांडे, नंदकिशोर यादव, भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी, विधायक मेवालाल चौधरी, मंत्री पूर्व अशोक चौधरी, सम्राट चौधरी, पूर्व विधायक रणधीर कुमार, अजय प्रपताप सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article