टॉप न्यूज़भारतविश्व
राज्य | दिल्ली NCRहरियाणाउत्तर प्रदेशबिहारछत्तीसगढ़राजस्थानझारखंडपंजाबजम्मू कश्मीरमध्य प्रदेशउत्तराखंड
बिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

शख्स ने झाड़ी पर इतना बड़ा खुदवाया 19 नंबर, अब दूर से भी दिख जाएगा इस घर का पता...

05:13 PM Sep 24, 2023 IST | Ritika Jangid

कई बार ऐसा होता है कि जब हम किसी रिश्तेदार के घर जाते है तो हमें उनका घर ही नहीं मिलता है। क्योंकि जब हम नई जगह पर पहली बार जाते है तो जाहिर सी बात है कि एक घर का पता लगाने के लिए छोटी-छोटी नेम प्लेट को बार-बार पास जाकर देखना ही एक चारा बचता है।

Advertisement

यहां तक की कभी-कभी पार्सल या कोरियर वाले भी लोगों का घर जल्दी से नहीं ढूंढ पाते है और वे बार-बार उस शख्स को कॉल करके उनके घर का पता ही मांगते रहते है। अब इन्हीं सब परेशानियों से छूटकारा पाने के लिए एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ निकाला है जिसे देखकर आप भी कहेंगे वाह क्या आईडिया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक एक शख्स ने ज्यादातर लोगों की तरह, अपने दरवाज़े के बगल में एक छोटी नेम प्लेट के बजाय, घर के बाहर एक झाड़ी में 19 नंबर लिखवा दिया है। शख्स ने 19 नंबर इतना बड़ा लिखवाया है कि पूरी झाड़ी पर ही कब्जा कर लिया है। अब ये बात तो तय है कि आप इस नेम प्लेट को बहुत दूर से ही देख सकते है। जिससे इन शख्स के घर आने वाले न ही लोगों को दिक्कत होगी और न ही इस घर में रहने वाले शख्स को।


ये तस्वीर सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @NoContextBrits अकाउंट ने शेयर कि है। इस फोटो को अभी तक 1.2 मिलीयन लोग देख चुके हैं। वहीं कमेंट्स में यूजर्स प्रतीक्रिया देकर बता रहे हैं कि ये आईडिया कितना अच्छा था। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता था-"ये काफी क्रिएटिव  है"। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है-"इस शख्स को डिलीवरी सर्विस से दिक्कत होगी"। जबकि एक यूजर सवाल करते हुए लिखता है- "क्या ये व्यक्ति भूलता रहा कि वह कहाँ रहता है?"

Advertisement
Next Article