+

2007 टी20 वर्ल्ड कप जीताने वाले खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास

आपको पहले टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकबला याद है इंडिया वस पाकिस्तान, लास्ट ओवर का वो थ्रिलर जब एमएस धोनी ने गेंद जोगिंद्र शर्मा को धमाई थी और फिर इस इस गेंदबाज़ ने लास्ट ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए खतरनाक दिख रहे मिस्बा उल हक़ को आउट किया था और भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था। याद ही होगा, जी हाँ आज उसी गेंदबाज़ ने क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है।
2007 टी20 वर्ल्ड कप जीताने वाले खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास
आपको पहले टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकबला याद है इंडिया वस पाकिस्तान, लास्ट ओवर का वो थ्रिलर जब एमएस धोनी ने गेंद जोगिंद्र शर्मा को धमाई थी और फिर इस इस गेंदबाज़ ने लास्ट ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए खतरनाक दिख रहे मिस्बाह उल हक़  को आउट किया था और भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था। याद ही होगा, जी हाँ आज उसी गेंदबाज़ ने क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। 
जोगिंद्र शर्मा जिसे सिर्फ एक गेंद ने पुरे भारत का हीरो बना दिया था, वो एक गेंद वर्ल्ड कप फाइनल में आई थी, जब 2007 टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में भारत को जीतने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरुरत थी और पाकिस्तान को जीतने के लिए 13 रन चाहिए थे। पहली गेंद वाइट बॉल डाली, फिर एक डॉट बॉल, लेकीन दूसरी गेंद पर मिस्बा ने गेंद को छ रन के लिए भेजा दिया इसके बाद ऐसा लगा कि पाकिस्तान इस मैच को जीत जाएगा लेकिन जोगिंदर ने तीसरी गेंद फुल लंघत की डाली जिपर मिस्बा ने स्कूप शॉट खेला और फाइन लेग पर खड़े श्रीसंत ने दौड़ कर कैच को लपक लिया और भारत ने यह मैच 5 रन से जीतकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहेली बैटिंग करते हुए 157 रन बनाए थे, जीके जवाब में पाकिस्तान 152 रन ही बना सका। 
जोगिंदर शर्मा को इस फाइनल ओवर के लिए अभी तक याद किया जाता है। जोगिंदर ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए किया। ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा "मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करता हूँ। आप सभी का ध्यानवाद मुझे इतना प्यार और सपोर्ट करने के लिए।"
आपको बता दें की जोगिंदर शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू कर के किया था। उसके बाद से जोगिंदर शर्मा ने भारत के लिए चार वनडे और चार टी20 मैच खेले। हालाँकि 2007 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद यह खिलाड़ी कभी भारत के दुबारा नहीं खेल पाया। 
facebook twitter instagram