Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आडवाणी की रथयात्रा में बम लगाने की साजिश रचने वाला आतंकी गिरफ्तार, तीन दशक से पुलिस कर रही थी तलाश

12:22 AM Jul 02, 2025 IST | Shera Rajput

तमिलनाडु पुलिस ने आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत 30 वर्षों से फरार चल रहे एक खतरनाक आतंकी अबूबकर सिद्दीकी को आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एक गुप्त सूचना और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के सहयोग से की गई।

2011 में आडवाणी की रथ यात्रा को निशाना बनाने की कोशिश

अबूबकर सिद्दीकी ने 2011 में मदुरै में तत्कालीन उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा के दौरान पाइप बम लगाने की कोशिश की थी। इस प्रयास को असफल कर दिया गया था, लेकिन तब से वह फरार चल रहा था।

दक्षिण भारत के कई बम धमाकों में शामिल

पुलिस के मुताबिक, सिद्दीकी दक्षिण भारत में हुए कई चर्चित बम धमाकों और सांप्रदायिक हत्याओं में शामिल रहा है। इन घटनाओं में शामिल कुछ प्रमुख मामले इस प्रकार हैं:

पांच लाख का इनामी, पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

60 वर्षीय अबूबकर सिद्दीकी की तलाश में पुलिस को तीन दशक लग गए। उस पर पाँच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अंततः, उसे एक अन्य भगोड़े मोहम्मद अली उर्फ यूनुस उर्फ मंसूर के साथ पकड़ा गया।

सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता

यह गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। तमिलनाडु आतंकवाद निरोधी दस्ते और खुफिया एजेंसियों ने लंबे समय से इन आतंकियों पर नजर बनाए रखी थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article