Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सतलुज दरिया में पूजा सामग्री प्रवाहित करने पहुंचे युवक की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने की शिकायत दर्ज

NULL

01:41 PM Sep 21, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : मालवा व दोआबा को आपस में जोडने वाले सतलुज दरिया के किनारे पाठ-पूजा सामग्री को प्रवाहित करने गए एक हिंदू नौजवान के साथ एक अन्य सिख नौजवान द्वारा बुरी तरह पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में रौष फैल गया है। वीडियो में पहले सिख नौजवान ने हिंदू युवक को पीटा और दूसरे साथी ने इसका वीडियो बनाया और इसे फेसबुक पर अपने आरजे हैप्पी सिंह नामक पेज पर अपलोड कर दिया। वीडियो में पीटाई करने वाला सिख नौजवान युवक को दरिया में पाठ-पूजा करने के लिए आने का विरोध कर रहा है।

इस वीडियो के वायरल होने के प्रतिक्रम स्वरूप श्री हिंदु तखत के प्रदेश प्रमुख प्रचारक वरूण मेहता ने इस हरकत को अति निंदनीय करार देते हुए कहा कि इस देश में हरेक को अपने धर्म की आजादी है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म बहुत विशाल व पुरातन है तथा कई लोग अपनी समस्याओं के हल के लिए ज्योतिष उपाय के अनुसार खवाजा जी (जल देवता) का पूजन करने दरिया किनारे जाते है। इस गुंडागर्दी से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुुंची है तथा ऐसी ही लोग ङ्क्षहदू सिख भाईचारे में दरार पैदा करने का प्रयास करते है।

उन्होंने कहा कि श्री हिंदू तखत इन गंडागर्दी करने वालों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर लुधियाना को इनकी गिरफतारी के लिए लिखित शिकायत देंगे। अगर कोई कदम न उठाया तो पंजाब भर में आंदोलन छेडेंगे जिससे माहौल खराब होने की जिममेदार सरकार की होगी। फिलहाल, पुलिस इस मामले में हदबंदी में उलझी हुई है तथा दरिया किनारा जालंधर व लुधियाना दोनों की सीमा में आने के चलते एक-दूसरे पर फैंक रही है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article