टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

डेरे के पोलिटिकल विंग ने सांसदों और विधायकों पर डाला था दबाव

NULL

12:46 PM Jan 24, 2018 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पिछले साल सीबीआई कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने से पहले डेरा के राजनीतिक विंग ने हरियाणा के विधायकों और सांसदों पर दबाव बनाया था। डेरा के कार्यकर्ताओं ने बकायदा विधानसभा चुनाव के दौरान समर्थन के बदले मदद की मांग की थी। पंचकूला दंगों की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है। इस रिपोर्ट में हरियाणा के कई जनप्रतिनिधियों के भी नाम हैं। पिछले साल सीबीआई कोर्ट ने 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को एक मामले में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी। इस घटनाक्रम के बाद डेरा प्रेमियों ने पंचकूला समेत पूरे हरियाणा में हिंसा व आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इस पेशी से पहले हरियाणा सरकार तथा डेरा मुखी राम रहीम के बीच कई तरह के नाटकीय घटनाक्रम भी चले। डेरा मुखी को सजा सुनाए जाने से महज दस दिन पहले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा ने बकायदा डेरा में हुए कार्यक्रम में भाग लिया था।

डेरा मुखी को सजा सुनाए जाने के बाद भी हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज खुलेआम डेरा प्रेमियों के समर्थन में बयान देते रहे हैं। कुछ ऐसे ही खुलासे एसआईटी की रिपोर्ट में किए गए हैं। एक निजी टीवी चैनल ने आज एसआईटी की करीब 18 पन्नों की रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए दावा किया है कि डेरे के राजनीतिक विंग के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के जूनियर कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिए थे कि वह डेरा मुखी की पेशी से पहले बीस से 25 की संख्या में इक्कठे होकर अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों तथा सांसदों के साथ बातचीत करें। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में कुछ ऐसी फोन रिकार्डिंग का ब्यौरा देते हुए कहा है कि डेरा के राजनीतिक विंग के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हरियाणा में ऐसे कई विधायकों और सांसदों के नाम अपनी बातचीत के दौरान लिए हैं।

इस बात के प्रमाण आगे नहीं हैं कि डेरा से निर्देश मिलने के बाद उक्त प्रेमियों ने आगे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर विधायकों और सांसदों से बैठक की या नहीं और उनकी आगे क्या बातचीत हुई है। यही नहीं एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में राजनीतिक विंग के पदाधिकारियों के हवाले से कथित तौर पर यह भी उल्लेख किया है कि डेरा प्रेमियों ने 25 अगस्त के घटनाक्रम से पहले आपस में यह भी चर्चा की थी कि विधानसभा चुनाव के दौरान डेरा प्रेमियों द्वारा भाजपा को खुलकर समर्थन किया गया है। इस बात का हवाला देकर सांसदों और विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री तक यह संदेश पहुंचाते हुए उनसे मदद मांगी जाए। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में जिन लोगों का उल्लेख किया है उनमें से अधिकतर आपस में ही बातचीत कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में कई नेताओं अथवा जनप्रतिनिधियों के नाम तो हैं लेकिन उनकी बातचीत का ब्यौरा अथवा रिकार्डिंग का ब्यौरा अभी तक सार्वजनिक नहीं हो सका है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।

(राजेश जैन)

Advertisement
Advertisement
Next Article