Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

कश्मीरी केसर के बढ़े दाम, 5 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंचा भाव

पहलगाम हमले के बाद कश्मीरी केसर हुआ महंगा

02:21 AM May 01, 2025 IST | Himanshu Negi

पहलगाम हमले के बाद कश्मीरी केसर हुआ महंगा

कश्मीरी केसर की कीमतें आसमान छू रही हैं, अब 5 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। पहलगाम हमले के बाद टूरिज्म और व्यापार पर असर पड़ा है, जिससे केसर की कीमतों में उछाल आया है। भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते अटारी वाघा बॉर्डर बंद होने से अफगान केसर की बिक्री प्रभावित हुई है, जिससे कश्मीरी केसर का भाव बढ़ा है।

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद टूरिज्म और आर्थिक व्यापार को गहरी चोट पहुंची है। इसी बीच कश्मीर में कश्मीरी केसर काफी चर्चित है। पहलगाम हमले के बाद केसर के रेट आसमान छू रहे है। दरअसल कश्मीर केसर की कीमत 5 लाख रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई है। अगर इस कीमत की तुलना की जाए तो केसर का भाव भी सोने से कम नहीं है। बता दें कि पहलगाम हमले से पहले उच्च केसर की कीमत लगभग 4.50 लाख रुपये थी लेकिन 10 दिनों में ही केसर की कीमत में लगभग 50 हजार का उछाल आया है।

Advertisement

कैसे बढ़ी केसर की कीमत

कश्मीर उच्च गुणवत्ता केसर की कीमत हमेशा लाखों में रहती है लेकिन इस बार केसर की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। जिसका कारण भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव है, क्योंकि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लिए है। भारत ने अटारी वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया है जिससे अफ्गानिस्तान की केसर की बिक्री भारत में नहीं हो पाएगी जिससे कश्मीरी केसर का भाव तेजी से बढ़ा है।

1 May से देश में हुए बड़े बदलाव, जानें आज से क्या हुआ महंगा और सस्ता

कश्मीर में कैसर की पैदावर

केसर की गिनती मसाले में  की जाती है जिसका सेवन करने स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते है। केसर की पैदावर भारत में लगभग 55 टन होती है और कश्मीर में लगभग 7 टन केसर की खेती की जाती है। जम्मू- कश्मीर में श्रीनगर, पुलवामा. किश्तवाड़ और बडगाम में केसर की खेती की जाती है। बता दें कि कश्मीर की केसर को GI टैग भी मिल रखा है।

Advertisement
Next Article