Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत के इस फुटवियर की कीमत में लग सकती है आपकी विदेशी ट्रिप !

मीरा राजपूत को क्लासी और लक्ज़री अक्सेसरीज़ का काफी शौक है और सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसी हो वजह को लेकर चर्चा में है। हाल ही में उन्हें एक जिम के बाहर स्पॉट किया गया।

04:05 AM Jul 30, 2019 IST | Ujjwal Jain

मीरा राजपूत को क्लासी और लक्ज़री अक्सेसरीज़ का काफी शौक है और सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसी हो वजह को लेकर चर्चा में है। हाल ही में उन्हें एक जिम के बाहर स्पॉट किया गया।

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने अब तक अपना स्टेटस काफी अच्छे से मेन्टेन किया है और हमेशा लाइमलाइट में भी रही है।  अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन को लेकर भी मीरा राजपूत आये दिन सुर्ख़ियों में रहती है। 
Advertisement
मीरा राजपूत को क्लासी और लक्ज़री अक्सेसरीज़ का काफी शौक है और सोशल मीडिया पर  इन दिनों कुछ ऐसी हो वजह को लेकर चर्चा में है। हाल ही में उन्हें एक जिम के बाहर स्पॉट किया गया। 
हमेशा फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहने वाली मीरा राजपूत नार्मल जिमवियर में थी पर उनके फुटवियर ने सुर्ख़ियों में जगह बनायीं है। जिम के बाहर मीरा राजपूत नाइके की नियॉन वर्कआउट गंजी और बेसिक जिम लेग्गिंग में दिखी। 
साथ ही उन्होंने काले रंग के बेहद कम्फी स्लाइड फुटवियर पहने थे। इन स्लाइड्स फुटवियर की कीमत जान कर वाकई में किसी के भी होश उड़ सकते है। आपको बता दें ये फुटवियर मशहूर लक्ज़री ब्रांड  Balenciaga द्वारा निर्मित है। 
Balenciaga के इस बेसिक लेदर फ्लैट पूल की कीमत करीब 500 यूएस डॉलर है यानी भारतीय लीमत में करीब  34,340 रूपए। आम इंसान के लिए ये काफी ज्यादा कीमत है पर मीरा राजपूत के लिए कुछ भी नहीं है। 
हालांकि कई बॉलीवुड हस्तियों के फुटवियर की कीमत के हिसाब से ये फिर भी काफी कम है। Gucci और Versace के फुटवियर पसंद करने वाली बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ इसी में लाखों रूपए खर्च कर देते है। 

चंकी पांडे और सिद्धार्थ शुक्ला के बाद बिग बोस सीजन 13 के लिए फाइनल हुई ये दो हॉट ग्लैमर गर्ल्स

Advertisement
Next Article