For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'सीने पर रखा हाथ, गंदी तरह किया टच...', मलेशिया की इस मॉडल के साथ पुजारी ने की अश्लील हरकत

05:51 PM Jul 10, 2025 IST | Amit Kumar
 सीने पर रखा हाथ  गंदी तरह किया टच      मलेशिया की इस मॉडल के साथ पुजारी ने की अश्लील हरकत
molested by a priest

मलेशिया में एक हिंदू मंदिर में पूजा करने गईं मिस ग्रैंड मलेशिया 2021 की विजेता और अभिनेत्री लिशालिनी कनारन के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. यह मामला 21 जून 2025 का है, जब लिशालिनी सेपांग के एक मरिअम्मन मंदिर में पूजा करने गई थीं. उन्होंने उम्मीद की थी कि मंदिर में पूजा से उन्हें मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन वहां उनके साथ जो हुआ, उसने उन्हें पूरी तरह तोड़ कर रख दिया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  घटना की जानकारी 8 जुलाई को तब सामने आई जब लिशालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने अनुभव को शेयर किया. उन्होंने बताया कि वे मंदिर में अकेली गई थीं क्योंकि उनकी मां भारत में थीं. वहां एक पुजारी, जो पहले भी उन्हें पूजा के दौरान गाइड करता रहा है. पुजारी ने कहा कि वह उनके लिए भारत से एक खास ‘रक्षा सूत्र’ और पवित्र जल लाया है और इसे देने के लिए उन्हें अपने ऑफिस बुलाया.

पुजारी की हरकतों से सदमे में आईं लिशालिनी

लिशालिनी ने लिखा कि पुजारी ने उन्हें लगभग 90 मिनट तक इंतजार करवाया और फिर अपने कमरे में बुलाया. वहां उसने उनके चेहरे और शरीर पर एक तीव्र गंध वाला लिक्विड छिड़का, जिसे वह ‘पवित्र जल’ बता रहा था. इसके बाद पुजारी ने उनसे उनके कपड़े ऊपर उठाने को कहा. मना करने पर वह उन्हें तंग कपड़े पहनने के लिए फटकारने लगा. इसके बाद उसने लिशालिनी के शरीर को गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया.

पुजारी ने ब्लाउज- ब्रा के अंदर डाला हाथ

लिशालिनी के अनुसार, पुजारी उनके पीछे खड़ा हो गया और उनका सिर पकड़ लिया और बुदबुदाने लगा, जैसे कोई प्रार्थना बोल रहा हो. इसके बाद उसने उनके ब्लाउज और ब्रा के अंदर हाथ डाल दिया. लिशालिनी कनारन ने कहा, 'मेरा दिमाग़ जानता था कि मेरे साथ गलत हो रहा है, लेकिन मैं कुछ भी बोल नहीं पा रही थी मैं हिल भी नहीं सकी, मुझे नहीं समझ आ रहा था कि मेरे साथ ऐसा कैसे हो रहा है.

घटना के बाद क्या बोली मॉडल?

इस पूरी घटना से लिशालिनी बेहद आहत हुईं. उन्होंने लिखा कि यह विश्वास कर पाना मुश्किल था कि एक धार्मिक स्थान में एक पुजारी द्वारा ऐसा किया जा सकता है. जब उनकी मां भारत से लौटीं, तो उन्होंने अपनी मां को सब बताया. इसके बाद परिवार ने 4 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

पहले भी दर्ज हो चुकी है शिकायत

पुलिस शिकायत के बाद जब परिवार मंदिर पहुंचा तो उन्हें पता चला कि आरोपी पुजारी पहले ही फरार हो चुका है. जानकारी में यह भी आया कि उसके खिलाफ पहले भी इसी तरह की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन तब कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया. लिशालिनी ने मंदिर प्रशासन पर मामले को दबाने और मंदिर की छवि बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

जांच में जुटी पुलिस जांच में जुटी

सेपांग के पुलिस प्रमुख एसीपी नोरहिजाम बहामन ने बताया कि आरोपी भारतीय नागरिक है, जो अस्थायी रूप से पूजा का कार्य कर रहा था. आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी की यह आदत थी कि वह 'आशीर्वाद' के नाम पर भक्तों के साथ गलत व्यवहार करता था.यह घटना ना सिर्फ एक अभिनेत्री के साथ हुई नाइंसाफी को दर्शाती है, बल्कि धार्मिक स्थलों में महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठाती है.

यह भी पढ़ें-GK : स्टूडेंट्स को Pregnant होने के लिए मिल रहे लाखों रुपये, सरकार की इस पहल को जानकर हो जाएंगे आवाक

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×